Giridih News :तिसरी के पर्यटन स्थलों को किया जायेगा विकसित : सुदिव्य सोनू
Giridih News :झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा कि प्रकृति की गोद में स्थित तिसरी प्रखंड में पर्यटक स्थलों का विस्तार किया जायेगा. यहां के पर्यटक स्थल भी गिरिडीह के पर्यटन के नक्शे पर होगा.
लोगों का आश्वस्त करते हुए कहा कि तिसरी के सभी पर्यटक स्थल तक पहुंचने के लिय सड़कें बनेंगी और हर रूप में इसका विस्तार किया जायेगा. तिसरी में माइका को लीगल रूप देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने कई बार इस ओर पहल की है, लेकिन इसमें केंद्र कोई सकारात्मक कार्य नहीं कर रही है. श्री सोनू उक्त बातें गिरिडीह से सतगांवा-पिहरा के एक कार्यक्रम में शामिल होने जाने के दौरान झामुमो के तिसरी प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल के आवास पर पत्रकारों से कही. इस दौरान काफी संख्या में झामुमो के कार्यकर्ता वहां जुटे थे.
झामुमो कार्यकर्ताओं ने किया मंत्री का स्वागत
कार्यकर्ताओं ने मंत्री का स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के विकास से संबंधित बातें उनके समक्ष रखी. मौके पर झामुमो नेता शफीक अंसारी, बीस सूत्री के प्रखंड अध्य्क्ष मो मुनीबुदीन अंसारी, मनोज हेंब्रम, अर्जुन हांसदा, दासो सोरेन, अफसर हुसैन, मो कादिर, मनोज यादव, सुरेश मरांडी, मतियुष हेंब्रम, मो मोबिन, मो हाकिम, उपेंद्र दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
