फुरचवा नदी में बाइक समेत दो बुजुर्ग गिरे, एक की मौत, एक घायल

देवरी थाना क्षेत्र में चतरो-महतोटांड़ मार्ग पर गुरुवार को गादिदिघी स्थित फुरचवा नदी में बाइक समेत दो लोग गिर गये. इनमें से एक की माैत हो गयी, जबकि दूसरा घायल हो गया.

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 11:24 PM

देवरी थाना क्षेत्र के चतरो बाजार से लौट रहे थे घर, गादिदिघी के पास की घटना जमुआ प्रखंड के चांदडीह के रहनेवाले थे अरुण शर्मा घायल बेलकुंडी गांव के कामेश्वर पाठक निवासी देवरी. देवरी थाना क्षेत्र में चतरो-महतोटांड़ मार्ग पर गुरुवार को गादिदिघी स्थित फुरचवा नदी में बाइक समेत दो लोग गिर गये. इनमें से एक की माैत हो गयी, जबकि दूसरा घायल हो गया. घटना बाइक का संतुलन बिगड़ने से हुई. मृतक अरुण शर्मा (50 वर्ष) जमुआ थाना क्षेत्र के चांदडीह के रहने वाले थे. वहीं घायल जमुआ के बेलकुंडी निवासी कामेश्वर पाठक (65 वर्ष) हैं. उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी लाया गया, जहां से गिरिडीह रेफर कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि अरुण शर्मा व कामेश्वर पाठक देवरी थाना क्षेत्र के चतरो बाजार आये थे. वे दोपहर में एक ही बाइक से घर लौट रहे थे. गादिदिघी गांव के पास बाइक का संतुलन बिगड़ गया और दोनों बाइक समेत नदी में गिर कर बेहोश हो गये. स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों को नदी से निकालकर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी भिजवाया. चिकित्सक ने अरुण शर्मा को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं घायल कामेश्वर पाठक का प्राथमिक उपचार कर गिरिडीह रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू, एएसआइ राधेश्याम चौधरी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली. इस दौरान मृतक के परिजन ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version