Giridih News :छिनतई कांड में दो आरोपी युवक भेजे गये जेल

Giridih News :गिरिडीह में शहर में छिनतई की बढ़ती वारदात पर कार्रवाई करते हुए नगर थाना पुलिस ने बुधवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. मामला नगर थानांतर्गत परिसदन के समीप हुए एक छिनतई कांड से जुड़ा है. इसमें इन युवकों पर राहगीर से पैसे छीनने का आरोप है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान धरियाडीह निवासी शाकिब अंसारी (22) और न्यू चूड़ी मोहल्ला निवासी अफरोज शेख (19) के रूप में हुई है.

By PRADEEP KUMAR | July 16, 2025 11:37 PM

गिरिडीह में शहर में छिनतई की बढ़ती वारदात पर कार्रवाई करते हुए नगर थाना पुलिस ने बुधवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. मामला नगर थानांतर्गत परिसदन के समीप हुए एक छिनतई कांड से जुड़ा है. इसमें इन युवकों पर राहगीर से पैसे छीनने का आरोप है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान धरियाडीह निवासी शाकिब अंसारी (22) और न्यू चूड़ी मोहल्ला निवासी अफरोज शेख (19) के रूप में हुई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों आरोपियों ने कुछ दिन पूर्व परिसदन के पास छिनतई की वारदात को अंजाम दिया था. वारदात के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिरों की सूचना पर दोनों की पहचान के बाद पुलिस ने बुधवार को उन्हें धर दबोचा और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया. हालांकि मामले में एक और चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है. सूत्रों के अनुसार इस मामले में पुलिस ने कुल तीन युवकों को हिरासत में लिया था, पर इनमें से एक आरोपी थाना परिसर से ही फरार हो गया. पुलिस इस युवक की तलाश में जुटी है. हालांकि पुलिस ने अभी तक इस मामले में तीसरे आरोपी के फरार होने की औपचारिक पुष्टि नहीं की है और इस बाबत कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है