GIRIDIHNEWS; प्लस टू उच्च विद्यालय पलौंजिया में विद्यार्थियों वसूली गयी राशि आइसा ने करायी वापस

इसके बावजूद स्कूल के प्राचार्य व शिक्षकों में बदलाव नहीं आ रहा है और न ही शिक्षक गलत तरीके से राशि की वसूली करने से बाज आ रहे हैं.

By PRADEEP KUMAR | July 16, 2025 12:14 AM

बिरनी प्रखंड मुख्यालय से 400 मीटर दूर सरिया राजधनवार मुख्य मार्ग पर संचालित प्लस टू उच्च विद्यालय लगातार बच्चों से गलत तरीके से फीस वसूले जाने को लेकर चर्चित रहा है. इसके बावजूद स्कूल के प्राचार्य व शिक्षकों में बदलाव नहीं आ रहा है और न ही शिक्षक गलत तरीके से राशि की वसूली करने से बाज आ रहे हैं. मंगलवार को भी इस विद्यालय में छात्र छात्राओं से मासिक फीस के नाम पर 156 रुपये ओर बीसी जाति शुल्क में 165 रुपये की वसूली की जा रही थी. गलत तरीके से राशि वसूली की सूचना आइसा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष विभा पुष्पा, छात्र प्रतिनिधि रंजीत बैठा को मिलते ही दोनों ने स्कूल पहुंच पूरे मामले की जानकारी छात्र -छात्रओं व स्कूल के प्राचार्य श्यामदेव राय से ली. इस दौरान प्राचार्य छात्रों से ली जा रही राशि से संबंधित स्पष्ट जवाब नहीं दे पाये. इसके बाद प्राचार्य ने गलती को स्वीकार करते हुए छात्रों से ली गयी राशि वापस कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है