29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना पाइप बिछाये कर दिया स्टैंड पोस्ट का निर्माण

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी नल जल योजना ठेकेदारी की भेंट चढ़ रही है. संवेदक की मनमानी के कारण ग्रामीणों को नल से जल मिलना तो दूर गांव में बिना पाइप बिछाये स्टैंड पोस्ट निर्माण कर खानापूर्ति की जा रही है.

आंधी में उड़ गया सोलर प्लेट, ग्रामीणों को नहीं मिल रहा पानी

गांडेय.

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी नल जल योजना ठेकेदारी की भेंट चढ़ रही है. संवेदक की मनमानी के कारण ग्रामीणों को नल से जल मिलना तो दूर गांव में बिना पाइप बिछाये स्टैंड पोस्ट निर्माण कर खानापूर्ति की जा रही है. सबसे बड़ी बात है कि एक माह पूर्व पानी टंकी का सोलर प्लेट उड़ गया, लेकिन विभाग व संवेदक उसे दुरुस्त कराने के प्रति गंभीर नहीं है. जानकारी के अनुसार प्रखंड के दासडीह पंचायत के तीन गांव मेढ़ो, मोहनपुर व जोकटियाबाद में रंजीत कंस्ट्रक्शन ने करीब 45 लाख की लागत से नल जल योजना का कार्य शुरू किया है. संवेदक ने गांवों में बोरिंग कर पानी टंकी का भी निर्माण करवाया है, लेकिन अभी तक लोगों को नल से जल नहीं मिल रहा है. मेढ़ो के हेमलाल मुर्मू, दशरथ सोरेन, छोटकी देवी आदि ने कहा कि पानी टंकी के निर्माण के बाद बिना पाइप बिछाये घरों में स्टैंड पोस्ट लगा कर खानापूर्ति कर दी गयी. आंगन में लगाया गया स्टैंड पोस्ट बेकार पड़ा हुआ है, क्योंकि पाइप का कनेक्शन नहीं किया गया है. एक माह पूर्व पानी टंकी में लगा सोलर प्लेट भी आंधी में उड़ गया, इसे दुरुस्त नहीं किया गया है. इसके कारण ग्रामीण नल से जल के लिए तरस रहे हैं. बताया कि ग्रामीण नदी व पड़ोस के घर के कूप या चापाकल से पानी लाने को मजबूर हैं.विभाग को दी गयी है सूचना, नहीं हो रही पहल

दासडीह पंचायत की मुखिया निर्मला कुमारी ने कहा कि मेढ़ो, मोहनपुर व जोकटिया बाद में नल जल योजना अपूर्ण है. मामले की सूचना विभाग को दी गयी है, लेकिन कार्य पूरा करने की दिशा में विभाग व संवेदक कोई पहल नहीं कर रहे हैं.जल्द होगी मरम्मत : संवेदक

संवेदक रंजीत वर्मा ने कहा कि चुनाव के कारण मिस्त्री व कर्मी की कमी थी. जल्द ही क्षतिग्रस्त सोलर प्लेट बदल व अन्य त्रुटियों को दुरुस्त कर हर घर नल से जल की आपूर्ति की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें