GIRIDIH NEWS: दूसरे दिन भी चला विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रशिक्षण

सोमवार को प्रखंड सभागार में शुरू हुए बीएलओ के तीन दिवसीय विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रशिक्षण के दूसरे दिन मंगलवार को गांडेय विस भाग 31 के बूथ नंबर 226 से 325 के बीएलओ को ट्रेनिंग दी गयी.

By PRADEEP KUMAR | July 16, 2025 12:19 AM

सोमवार को प्रखंड सभागार में शुरू हुए बीएलओ के तीन दिवसीय विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रशिक्षण के दूसरे दिन मंगलवार को गांडेय विस भाग 31 के बूथ नंबर 226 से 325 के बीएलओ को ट्रेनिंग दी गयी. मौके पर सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी मो. हुसैन व बीडीओ निसात अंजुम ने बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) एवं सुपरवाइजर को विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान विस्तृत जानकारी दी. मौके पर मास्टर ट्रेनर मंटू मोदी, नुमय कुमार व मनोज कुमार ने बीएलओ को मतदाता सूची के शुद्धिकरण, नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत या डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम हटाने, नाम, पते या लिंग संबंधी त्रुटियों को सुधारने की प्रक्रिया की जानकारी देते हुए 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं का नाम जोड़ने एवं ई-पिक डाउनलोड करने की प्रक्रिया बतायी. इस दौरान सभी कर्मियों को मतदाता हेल्पलाइन ऐप, एनवीएसपी पोर्टल और वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 के प्रयोग की भी जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है