Giridih News :सात थाना क्षेत्रों के पुलिस मित्रों को एसपी ने किया सम्मानित
Giridih News :गिरिडीह पुलिस ने रामनवमी और मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस मित्रों के सम्मान में रविवार को नगर भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम में जिले के सात थाना क्षेत्रों से चिह्नित पुलिस मित्रों को प्रशस्ति पत्र और शॉल देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि एसपी डॉ विमल कुमार थे.
नगर भवन में सम्मान समारोह का आयोजन
गिरिडीह पुलिस ने रामनवमी और मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस मित्रों के सम्मान में रविवार को नगर भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम में जिले के सात थाना क्षेत्रों से चिह्नित पुलिस मित्रों को प्रशस्ति पत्र और शॉल देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि एसपी डॉ विमल कुमार थे. एसपी ने कहा कि गिरिडीह जिले के लोगों ने हर पर्व-त्योहार में आपसी भाईचारे और सामाजिक सौहार्द का परिचय दिया है. इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है कि यहां के लोग अमन पसंद हैं. इन सभी प्रयासों में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले लोग वही हैं, जो पुलिस मित्र बने और प्रशासन को सहयोग दिया. रामनवमी और मुहर्रम पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण के लिए जिले के सभी थाना और ओपी क्षेत्रों में आम जनता और समाजसेवियों को पुलिस मित्र के रूप में चिह्नत किया गया था. इन पुलिस मित्रों ने स्थानीय स्तर पर स्वैच्छिक रूप से प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया, जिससे अप्रिय घटना को समय रहते टालने में सफलता मिली.भविष्य में भी निभायें जिम्मेदार नागरिक की भूमिका : एसपी
एसपी ने मंच से सभी पुलिस मित्रों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाते रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन का सहयोग तब ही सार्थक होगा, जब आम नागरिक सजग रहेंगे. अगर कोई बात नीचे के स्तर पर दिखे, तो उसे नजरअंदाज नहीं करें, बल्कि वरीय अधिकारियों तक पहुंचायें. नयी पीढ़ी को गलतियां करने से रोकने में समाज की जागरूकता बहुत जरूरी है. समारोह में गिरिडीह सदर अनुमंडल क्षेत्र के सात थाना क्षेत्र नगर, मुफ्फसिल, पचंबा, गांडेय, बेंगाबाद, ताराटांड व अहिल्यापुर थाना से चयनित पुलिस मित्रों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम मेंये थे उपस्थित
एएसपी अभियान सुरजीत कुमार, सिटी डीएसपी नीरज कुमार सिंह, डीएसपी टू कौसर अली, साइबर डीएसपी आबिद खान, इंस्पेक्टर सह मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, गांडेय व पंचबा इंस्पेक्टर कमाल खान व मंटू कुमार, पचंबा, बेंगाबाद, अहिल्यापुर व ताराटांड़ थाना प्रभारी राजीव कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह, गुलाम गौस तथा सुशांत चिरंजीवी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
