GIRIDIH NEWS: एसडीएम ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक

अनुमंडल कार्यालय सरिया में मंगलवार को एसडीएम संतोष गुप्ता के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गयी.

By PRADEEP KUMAR | July 16, 2025 12:21 AM

अनुमंडल कार्यालय सरिया में मंगलवार को एसडीएम संतोष गुप्ता के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में बगोदर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित थे. मौके पर एसडीओ श्री गुप्ता ने चुनाव आयोग के चलाये जानेवाले मतदाता विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी. इसके लिए बीएलओ प्रशिक्षित किये जा रहा हैं. इसमें कोई मतदाता छूटने नहीं चाहिए. अनधिकृत रूप से कोई जुटने भी नहीं चाहिए. इसके लिए विभिन्न बूथों में पार्टियों से अपना बीएलए नियुक्त करने का आग्रह किया. इस कार्य में संबंधित लोगों से बीएलओ को सहयोग करने को कहा गया. बैठक में भाजपा, भाकपा, झामुमो, जेएलकेएम, कांग्रेस आदि दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. मौजूद लोगों में राजेश पांडेय, मुरली मनोहर मंडल, परमेश्वर महतो, शेखर सुमन, बंधन महतो, शशि ठाकुर, लक्ष्मण दास, डुगलाल महतो, अरविंद कुमार प्रसाद, बगोदर सीओ मुरारी नायक आदि के नाम शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है