देश में संचार क्रांति के अग्रदूत थे राजीव गांधी

गिरिडीह में जगह-जगह मनी पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि

By Prabhat Khabar Print | May 21, 2024 6:45 PM

गिरिडीह में जगह-जगह मनी पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि

गिरिडीह.

जिला कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनायी. मौके पर जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व गांधी देश में संचार क्रांति के अग्रदूत थे. उन्होंने मतदान की उम्र सीमा को 21 साल से घटाकर 18 साल कर दिया था. मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया, कृष्णा सिंह, मदनलाल विश्वकर्मा, मंजू कुमारी, सुलेमान अख्तर, अमित सिन्हा, महमूद अली खान, यश सिन्हा, सरफराज, गुलाम मुस्तफा, राजीव रंजन आदि मौजूद थे. वहीं डुमरी प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को निमियाघाट चौक में भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनायी. मौके पर उनके कार्यों को याद करते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. इस दौरान कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर मंडल अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष रमजान अंसारी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष कपिल ठाकुर, युवा कांग्रेस जिला सचिव सरफराज अहमद गुड्डू प्रखंड कांग्रेस कमेटी सचिव विनोद कुमार, अब्दुल अंसारी, मुमताज़ अंसारी आदि उपस्थित थे. इधर, देवरी प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज कुमार राय के अगुवाई में मंगलवार को सांखो गांव में देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी पुण्यतिथि मनाया गया. पार्टी नेता मनोज राय ने कहा कि स्व राजीव गांधी ने देश में आइटी सेक्टर की स्थापना कर पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाया था. उन्होंने उनकी पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाने की बात कही. मौके पर पार्टी के रामनारायण दास, धोकल दास, रामदेव चौधरी, अनिल महथा, सुनील कुमार आदि लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version