मतदान प्रतिशत बढ़ाने को ले किया जा रहा प्रचार-प्रसार

गिरिडीह लोकसभा संसदीय क्षेत्र के गिरिडीह व डुमरी विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए व्यापक जन जागरूकता चलाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 11:24 PM

गिरिडीह. गिरिडीह लोकसभा संसदीय क्षेत्र के गिरिडीह व डुमरी विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए व्यापक जन जागरूकता चलाया जा रहा है. प्रचार व एलइडी जागरूकता वाहन के माध्यम से कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. डिजिटल वैन और प्रचार वाहन में माइकिंग के माध्यम से गांव, कस्बों, टोलों में जाकर लोगों को मतदान व चुनावी प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है. इस दौरान लोगों को 25 मई को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. लोगों को बताया जा रहा है कि मजबूत लोकतंत्र के लिए अपना अमूल्य योगदान दें. बताया जा रहा है कि लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने के लिए मतदाता सूची में नाम होना आवश्यक है. फोटो युक्त वोटर आई कार्ड समेत अन्य पहचान पत्रों की जानकारी दी जा रही है, जिससे वह मतदान दे सकते हैं.

महिला मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

गिरिडीह.

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रत्येक प्रखंड में एक मतदान केंद्र का चयन किया गया है, जहां मतदान दल की सभी कर्मी महिला होंगी. साथ ही कुछ मतदान केंद्रों को पर्दानशीं के रूप में चयनित किया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी ने गुरुवार को सर जेसी बोस गर्ल्स हाई स्कूल गिरिडीह में ऐसे सभी महिला व पर्दानशीं मतदान केंद्र हेतु महिला मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया. डीसी ने स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शिता से चुनाव संपन्न कराने की विस्तृत जानकारी दी. साथ ही उनकी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से समझाया. कहा कि मतदान के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो, इसके लिए सभी सजग होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version