Giridih News :अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया पिकअप वैन

Giridih News :गावां-तिसरी सड़क पर खोटमनाय के पास एक अनियंत्रित सब्जी लोड पिकअप वैन पेड़ से टकरा गया. घटना में ड्राइवर और खलासी मामूली चोट पहुंची. घटना शनिवार मध्य रात्रि की है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 10:26 PM

गावां-तिसरी सड़क पर खोटमनाय के पास एक अनियंत्रित सब्जी लोड पिकअप वैन पेड़ से टकरा गया. घटना में ड्राइवर और खलासी मामूली चोट पहुंची. घटना शनिवार मध्य रात्रि की है. पश्चिम बंगाल के आसनसोल से एक पिकअप वैन सब्जी लेकर पटना बिहार जा रहा था. इसी बीच खोटमनाय गांव के पास वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. घटना में वाहन चालक आसनसोल निवासी अनिल परमार पिता दशरथ परमार (22) वर्ष और उपचालक वसीम साव पिता परमेश्वर साव (20) मामूली रूप से घायल हो गए. पुलिस के सहयोग से दोनों को गावां अस्पताल लाया गया, जहां दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया. घटना में वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने कहा कि चालक और खलासी सुरक्षित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है