Giridih News :वर्ष 2025 में अपराधियों का बोलबाला, कई मामलों का अब तक नहीं हुआ उद्भेदन

Giridih News :जिले के जमुआ थाना क्षेत्र में वर्ष 2025 के दौरान आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि देखी गयी. सात मार्च से लेकर दिसंबर तक लूट, चोरी, फायरिंग और बमबाजी जैसी घटनाओं ने क्षेत्र की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिये. अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और कई मामलों में अब तक पुलिस को पूर्ण सफलता नहीं मिल पायी है.

By PRADEEP KUMAR | December 25, 2025 11:20 PM

सात मार्च को जमुआ-द्वारपहरी मुख्य मार्ग स्थित प्रतापपुर मोड़ के पास मनोज साव की किराना दुकान में आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश अपराधियों ने धावा बोलकर करीब आठ लाख रुपये के जेवरात और 20 हजार रुपये नकद लूट लिए. इसके बाद 24 मई को जेवर व्यवसायी मो शाहिद और पोबी निवासी विशाल कुमार सोनी से पोबी रेलवे ओवरब्रिज के पास पिस्टल दिखाकर और फायरिंग करते हुए लाखों रुपये के जेवरात और नकदी लूट ली गयी. 27 जून को जमुआ बाजार के चितरडीह रोड स्थित कसौटी ज्वेलर्स और टेलर दुकान में सेंधमारी कर लगभग तीन लाख रुपये के जेवरात और सामानों की चोरी हुई. 10 अक्तूबर को द्वारपहरी से घर लौट रहे विशाल सोनी को अपाचे बाइक सवार अपराधियों ने टक्कर मारकर गिराया और 40 ग्राम सोने के जेवरात लूट लिए. हालांकि 26 अक्तूबर को केडी ज्वेलर्स में लूट की कोशिश पुलिस की सतर्कता से विफल कर दी गयी.

जमीन विवाद में हुई गोलीबारी और बमबाजी

28 नवंबर को धरचांची में जमीन विवाद को लेकर खुलेआम गोलीबारी और बमबाजी की गयी. इसमें नौ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन मुख्य सरगना अब भी फरार है. 11 दिसंबर को द्वारपहरी में एक ग्रामीण चिकित्सक से साढ़े तीन लाख रुपये के गहने और नकदी लूटे गये. वहीं 10 दिसंबर को डोमनपहाड़ी के पास मारपीट कर जेवरात छीने गये. इसके अलावा पत्थर खदान विवाद में हुई हिंसक झड़प और गोलीबारी में एक की मौत ने पुलिस के लिए चुनौती और बढ़ा दी है।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी :

थाना प्रभारी विभूति देव ने कहा कि सभी मामलों के उद्भेदन के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. जल्द ही दोषियों को जेल भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है