Giridih News :आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने को ले रात्रि गश्त तेज

Giridih News :जिले में चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए गिरिडीह पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गयी है. एसपी डॉ विमल कुमार ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने और चौकसी मजबूत करने का सख्त निर्देश दिया है.

By PRADEEP KUMAR | December 25, 2025 11:37 PM

एसपी के निर्देश के बाद जिले भर में पुलिस द्वारा नियमित गश्ती को और प्रभावी किया गया है. खासकर रात्रि में गश्त बढ़ाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है, ताकि चोरी और अन्य आपराधिक घटनाओं को समय रहते रोका जा सके. पुलिस की टीम देर रात तक सड़कों, गलियों और संवेदनशील इलाकों में गश्त करती नजर आ रही है. गश्ती के दौरान माइकिंग भी की जा रही है. लोगों से अपील की जा रही है कि वे सतर्क रहें, अपने घरों और प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुनिश्चित करें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को दें. पुलिस अधिकारियों द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि यदि कोई व्यक्ति घर बंद कर कहीं बाहर जा रहा है तो इसकी सूचना पहले से संबंधित थाना को दे, ताकि पुलिस द्वारा उनके घरों की निगरानी की जा सके. इसके साथ ही आम लोगों को स्वयं भी सावधानी बरतने और पड़ोसियों के साथ समन्वय बनाए रखने की सलाह दी गयी है.

ठंड के मौसम में अधिक सक्रिय हो जाते है अपराधी

बता दें कि ठंड में शाम होते ही बाजार, गली-मोहल्ले और मुख्य मार्गों पर जल्दी सन्नाटा पसर जाता है. इस स्थिति का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व और चोर सक्रिय हो जाते हैं. सुनसान सड़कों, बंद घरों और दुकानों को वे आसान निशाना मानते हैं. कोहरे की स्थिति भी अपराधियों का हौसले बढ़ा देती है.

सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट रहने का दिया गया है निर्देश : एसपी

गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार ने कहा कि आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट मोड में रहने का स्पष्ट निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि सभी थाना क्षेत्रों में लगातार और सघन गश्ती करायी जा रही है, ताकि अपराधियों पर लगाम कसी जा सके. एसपी ने कहा कि पेट्रोलिंग पार्टी अनाउंसमेंट कर आम लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रही है. लोगों को यह भी संदेश दिया जा रहा है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें. कहा कि जिले में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जायेगी. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है