Giridih News :दुकान खाली करने को ले नगर प्रशासक ने पुन: जारी किया नोटिस

Giridih News :नगर प्रशासक ने दुकान खाली करने को लेकर दुकानदारों को पुन: नोटिस जारी किया है. यह नोटिस 45 दुकानदारों के नाम जारी की गयी है.

By PRADEEP KUMAR | December 25, 2025 11:25 PM

नोटिस के माध्यम से नगर प्रशासक ने कहा है कि गिरिडीह-पचंबा मुख्य मार्ग के बगल पुराना जेल कैंपस और टेलीफोन एक्सचेंज के पास स्थित पूर्व में आवंटित नगर निगम की दुकान को पूरी तरह से खाली कर दी जाये. दुकानों को खाली कर किसी भी तरह का निर्माण कार्य नहीं किया जाये. नगर प्रशासक ने कहा है कि पूर्व में आवंटित दुकान पर किसी भी तरह का दावा मान्य नहीं होगा. उन्होंने तीन दिनों के अंदर आदेश का पालन करने का निर्देश दिया है. कहा कि ऐसा नहीं करने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.

दुकानदारों में खलबली

इधर, इस नोटिस के बाद दुकानदारों में खलबली मची हुई है. गुरुवार को दुकानदारों के पास भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा पहुंचें और पूरे मामले से अवगत होते हुए साथ देने का आश्वासन दिया है. कहा कि नगर निगम ने लगभग तीन दशक पहले मार्केट तैयार किया था. दुकानों से दुकानदारों की आजीविका चलती है. नोटिस से दुकानदार काफी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि जेपी चौक से कल्याणडीह तक सड़क की चौड़ाई कहीं कम तो कहीं ज्यादा है. दुकान टूटना सरासर गलत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है