Giridih News :सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत, साथी गंभीर

Giridih News :बेंगाबाद-गिरिडीह एनएच पर दामोदरडीह के पास गुरुवार की देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक इमरान की मौत हो गयी, वहीं उसका साथी शहादत की स्थिति गंभीर है.

By PRADEEP KUMAR | December 25, 2025 11:28 PM

घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि चितमाडीह पंचायत के महतोडीह का मो इरमान और मो शहादत बाइक पर सवार होकर देर शाम गिरिडीह से वापस अपने घर लौट रहे थे. दामोदरडीह गांव के समीप एक अज्ञात वाहन ने पीछे से बाइक में धक्का मार दिया. इससे बाइक में बैठे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं, बाइक के परखच्चे उड़ गये. घटना के बाद वाहन भाग गया. सड़क पर दोनों युवकों के गंभीर अवस्था में पड़े रहने की सूचना पर बेंगाबाद पुलिस पहुंची और एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल ले गयी, जहां चिकित्सक ने इमरान की मृत घोषित कर दिया. वहीं, गंभीर रूप से घायल शहादत को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

पॉलिटेक्निक का छात्र था मृतक

महतोडीह गांव निवासी मो सरफुद्दीन का पुत्र इमरान (24) रांची में रहकर पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहा था. कुछ दिन पूर्व वर रांची से घर आया था. अपने गांव के दोस्त के साथ बाइक में बैठकर गिरिडीह गया और लौटने के दौरान घटना हो गयी. सूचना पर परिजनों का रोकर बुरा हाल है. घटनास्थल पर पहुंचे एएसआई सुरेंद्र कुमार सिंह ने क्षतिग्रस्त बाइक संख्या जेएच 11एएस 1849 और दोनों के मोबाइल जब्त कल लिया. बताया कि दोनों का मोबाइल पूरी तरह से टूट गया. कॉल रिसीव नहीं हो रहा है. कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि के माध्यम से परिजनों को सूचना दे दी गयी है. वही, धक्का मारने वाले वाहन का तलाश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है