Giridih News :मुखिया पर लगाया आवास दिलाने के नाम पर पैसे लेने का आरोप
Giridih News :जमुआ प्रखंड की कारोडीह पंचायत के धरचांची गांव की महिला पार्वती देवी पति छोटू राय ने मुखिया कुंती देवी पर आरोप आवास के नाम पर 10 रुपये मांगने का आरोप लगाया है. कहा है कि पैसे लेने के बाद भी उसका काम नहीं हो रहा है.
कहा है कि उसके घर पर मुखिया एक व्यक्ति अशोक राय को लेकर आयी और 10 हजार रुपये देने पर पीएम आवास पास कराने की बात कही. महाजन से लेकर नौ हजार रुपये अशोक को दिया, लेकिन दो वर्ष हो बाद भी उसे ना तो पीएम और ना ही अबुआ आवास का लाभ नहीं मिला है. आवास के अभाव पूरे परिवार के साथ प्लास्टिक की झोपड़ी बनाकर रह रही हूं. बरसात में परेशानी बढ़ जाती है. एक दर्जन से अधिक बार मुखिया व उनके पति से आवास दिलाने या पैसा वापस करने की फरियाद कर चुकी हूं, लेकिन वह ध्यान ही नहीं दे रहे हैं.
आरोप बेबुनियाद मुखिया
मुखिया कुंती देवी ने कहा कि मेरे विपक्षी एक साजिश के तहत गरीबों को फुसलाकर व शराब पिलाकर सोशल मीडिया में बयान दिला रहे हैं. आरोप बेबुनियाद है. उनकी लोकप्रियता से घबराकर पार्वती देवी व उसेके पति छोटू राय को भड़काया गया है. प्रशासन इसकी जांच कर सकता है. उक्त महिला का नाम अबुआ व पीएम आवास की प्रतीक्षा सूची में है. प्रखंड कार्यालय में अभिलेख भेज दिया गया है. अबुआ आवास के लिए राशि नहीं रहने के कारण देरी हो रही है.
क्या कहते हैं बीडीओ
जमुआ के बीडीओ अमलजी ने कहा कि एक वीडियो उनके पास भी आया है. अबुआ आवास समन्वयक को इसकी जांच करने का निर्देश दिया गया है. इसमें कोई दोषी पाया गया, तो कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
