Giridih News :लिपिकों के वेतन वृद्धि पर रोक, मोर्चा ने किया विरोध

Giridih News :मुफस्सिल लिपिक मोर्चा की बैठक गुरुवार को झंडा मैदान में हुई. अध्यक्षता शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने की, बैठक में सभी प्रखंडों से लिपिकों ने भाग लिया. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) के द्वारा मौखिक आदेशानुसार लिपिकों का वेतन वृद्धि रोकने का विरोध किया गया.

By PRADEEP KUMAR | December 25, 2025 11:15 PM

प्रदेश महासचिव विकास कुमार सिन्हा ने डीइओ के वेतन वृद्धि रोकने का विरोध करते हुए कहा कि संताली भाषा परीक्षा क्षेत्रीय कार्यालय के लिपिकों को पास करना अनिवार्य है, यह मुफ्फसिल/विद्यालय लिपिकों के लिए नहीं है. ऐसे में अगर वेतन वृद्धि रोका जाता है, तो संगठन इसका विरोध करेगा. प्रदेश उपाध्यक्ष बमशंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि बड़े खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि महंगाई भत्ता का भुगतान सभी जिला में हो गया, लेकिन गिरिडीह जिला अभी भी वंचित है. जबकि, विपत्र कार्यालय में जमा है. बैठक का संचालन करते हुए जिला सचिव अवधेश कुमार यादव ने कहा कि डीइओ के वेतन वृद्धि रोकने संबंधी मौखिक आदेश की सूचना मिली है. लिखित सूचना अभी तक नहीं दी गई है. अगर ऐसा होता है तो संगठन इसका विरोध करने का निर्णय जरूर लेगा. प्रदेश कोषाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने कहा कि लिपिकों की नियुक्ति नियमावली 2010 को सरकार ने 2024 में अंगीकृत किया है. इस स्थिति में जो लिपिक 2024 के बाद नियुक्त हुए हैं, उन्हें संताली भाषा परीक्षा पास करनी है. 2024 से पहले जिसकी नियुक्ति हुई है, उन्हें संताली भाषा परीक्षा पास करने की बाध्यता नहीं है.

कई प्रस्ताव किये गये पारित

बैठक में कई प्रस्ताव पारित किये गये. इसमें जनवरी 2026 में मुफ्फसिल लिपिक मोर्चा झारखंड का राज्य सम्मेलन खंडोली में करने, डीइओ से वेतन वृद्धि पर रोक, लंबित एमएसपी प्रोन्नति का समाधान व स्थानांतरण हेतु वार्ता, जनवरी 2026 के बाद सभी प्रखंडों में प्रत्येक माह मुफ्फसिल लिपिक मोर्चा गिरिडीह की बैठक करना शामिल है. बैठक में एहतरामुल हक, मो शमीम, अशोक कुमार, राजेंद्र स्वर्णकार, सचिन चौड़े, शंकर विश्वकर्मा, अनिल कुमार, महेश कुमार, धीरज कुमार, भावेश कुमार, अंकुर जैन, संजय मरांडी, मो इकबाल, सत्यम प्रियदर्शी, विश्वजीत कुमार, राहुल सिन्हा समेत काफी संख्या में लिपिक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है