Giridih News :पांच सड़क हादसे, महिला समेत नौ घायल
Giridih News :जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सोमवार को पांच सड़क हादसों में एक महिला समेत नौ लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज करवाया जा रहा है.
पहली घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर की है. यहां एक बाइक और ट्रक के बीच हुई टक्कर में पहाड़ीडीह बरवाडीह निवासी मोहम्मद कलीम और मोहम्मद रहमत गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों युवक बालमुकुन्द फैक्टरी में कार्यरत हैं और रोज की तरह बाइक से फैक्टरी जा रहे थे. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. दूसरी घटना नगर थाना क्षेत्र के हुट्टी बाजार की है, यहां एक टोटो की टक्कर से बीबीसी रोड निवासी मिट्ठू सेठ घायल हो गया. मिट्ठू सेठ मूल रूप से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद का रहने वाला है और गिरिडीह में रहकर फेरी का काम करता है. वह टोटो में चद्दर लेकर बेचने जा रहा था. इसी दौरान हुट्टी बाजार हटिया के पास किसी अन्य टोटो से उसके टोटो की भिड़ंत हो गयी. वहीं तीसरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ही झरियागादी इलाके की है. यहां 18 वर्षीय नीरज कुमार बाइक से गिरकर घायल हो गया.
झरहियाधाम में दो बाइकों में टक्कर
चौथी घटना घोड़थंभा ओपी क्षेत्र अंतर्गत झरहियाधाम में हुई. यहां दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में कोडरमा जिलांतर्गत नवालसाही के अनिता देवी पति यमुना साव और एक युवक घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. पांचवीं घटना बेंगाबाद–मधुपुर मुख्य मार्ग पर घटी. यहां क्रिसमस पर्व मनाकर घर लौट रहे बाइक सवार तीन युवक अनियंत्रित होकर गिर पड़े जिससे वे घायल हो गये. बताया जाता है कि क्रिसमस के मौके पर फिटकोरिया पंचायत के सोनवाडीह गांव में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद फुटकाटांड़ गांव निवासी जीवन हांसदा, सुनील हांसदा और तिलेबोना गांव निवासी एंथोंनी बेसरा एक बाइक से वापस लौट रहे थे. फिटकोरिया के पास बाईक चालक ने नियंत्रण खो दिया जिससे तीनों गिर गये. तीनों को गंभीर चोटें आयी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
