Giridih News :सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक घायल

Giridih News :खंडोली घूमने के बाद बुधवार की शाम वापस लौटने के क्रम में बाइक सवार युवक तेलोनारी पंचायत के परसन गांव निवासी त्रिवेणी वर्मा दूसरे वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी.

By PRADEEP KUMAR | December 25, 2025 11:23 PM

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए स्थानीय वाहन से सदर अस्पताल भेज दिया. सूचना मिलने के बाद परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे. प्राथमिक इलाज के बाद घायल को धनबाद रेफर कर दिया. धनबाद के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

एंबुलेंस की मांग कर हंगामा कर रगे युवकों को पुलिस ने खदेड़ा

इधर, सड़क किनारे गिरे घायल त्रिवेणी को पुलिस टेंपो से सदर अस्पताल भेजने में जुटी हुई थी. इतने में पिकनिक कर बाइक से लौट रहे कुछ युवक वहां रुके और टेंपो की जगह एंबुलेंस से घायल को भेजने की बात कहते हुये हंगामा करने लगे. एसआई रंधीर कुमार सिंह ने कहा कि एंबुलेंस आने में देर हो सकती है. घायल हो जल्द अस्पताल पहुंचाना जरूरी है. लेकिन, युवक अपनी मांग पर अड़े रहे. पुलिस किसी तरह घायल को अस्पताल भेजने में सफल रही. इसके बाद पुलिस जवानों ने हंगामा कर रहे युवकों को खदेड़ना शुरू किया. भागने के क्रम में पुलिस ने तीन युवकों को पकड़कर थाना लाया. बुधवार की देर रात को बांड पर तीनों को छोड़ दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है