जनता को मोदी की गारंटी पर यकीन : चंद्रप्रकाश

गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने शुक्रवार की देर शाम डुमरी प्रखंड की खैराटुंडा पंचायत के तेलियाटुंडा और इसरी बाजार लायंस क्लब में लोगों से संवाद किया.

By Prabhat Khabar Print | May 11, 2024 11:19 PM

डुमरी. गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने शुक्रवार की देर शाम डुमरी प्रखंड की खैराटुंडा पंचायत के तेलियाटुंडा और इसरी बाजार लायंस क्लब में लोगों से संवाद किया. श्री चौधरी ने अपने कार्यों व केंद्र सरकार के जनकल्याणकारी योजना की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में भारत का डंका पूरे विश्व में बज रहा है. पीएम ने राष्ट्रहित में कई योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया है. मोदी सरकार के कार्यकाल में गांव को पक्की सड़क से जोड़ने, शुद्ध पेयलज पहुंचाने, आयुष्मान भारत के तहत गरीबों का मुफ्त इलाज कराना, 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने का काम किया जा रहा है. आज जनता को मोदी की गारंटी पर यकीन है. वह जो बोलते हैं, उसे करते हैं. उन्होंने कांग्रेस सहित इंडिया गठबंधन की जमकर आलोचना की. राज्य सरकार पर भी निशाना साधा. केंद्र सरकार की योजनाओं को राज्य सरकार धरातल पर नहीं उतार रही है. राज्य में खनिज संपदा की लूट मची हुई है. उन्होंने लोगों से समर्थन की अपील की. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रशांत जायसवाल, छक्कन महतो, यशोदा देवी, जीवाधन महतो, प्रदीप कुमार मंडल, महावीर सिंह, सुरेंद्र साव, डुमरचंद महतो, श्रीकांत स्वर्णकार, ऋषिकेश आदि ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version