Giridih News :केडिया बंधु वियतनाम में सम्मानित
Giridih News :वियतनाम की राजधानी हनोई में झारखंड रत्न केडिया बंधु पंडित मोरमुकुट केडिया व पंडित मनोज केडिया को गोल्डन डुएट के लिए एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया. शनिवार को यह सम्मान वियतनाम के हनोई कल्चरल सेंटर के सभागार में केडिया बंधु के सितार-सरोद की जुगलबंदी कार्यक्रम के बाद दिया गया. तबला पर कोलकाता के पंडित प्रसेनजीत पोद्दार ने जोरदार संगत की.
वियतनाम की राजधानी हनोई में झारखंड रत्न केडिया बंधु पंडित मोरमुकुट केडिया व पंडित मनोज केडिया को गोल्डन डुएट के लिए एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया. शनिवार को यह सम्मान वियतनाम के हनोई कल्चरल सेंटर के सभागार में केडिया बंधु के सितार-सरोद की जुगलबंदी कार्यक्रम के बाद दिया गया. तबला पर कोलकाता के पंडित प्रसेनजीत पोद्दार ने जोरदार संगत की. श्रोताओं ने भी केडिया बंधु को आउटस्टैंडिंग सम्मान दिया. तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा सभागार बहुत देर तक गूंजता रहा. केडिया बंधु को यह सम्मान वियतनाम-भारत कल्चर रिलेशन के अंतर्गत वियतनाम भारतीय राजदूतावास के जितेंद्र जी एवं वियतनाम-भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स के चेयरमैन संजीव रेड्डी ने प्रदान किया. ज्ञात हो कि पिछले वर्ष वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल लंदन में भी केडिया बंधु की जुगलबंदी को गोल्डन डुएट ऑफ इंडिया का नाम से संबोधित किया गया था. बताते हैं कि केडिया बंधु 1975 से आज तक लगातार 50 वर्षों से देश-विदेश में सितार और सरोद की जुगलबंदी प्रस्तुत करने वाले पहले कलाकार हैं. केडिया बंधु झारखंड के आकाशवाणी और दूरदर्शन के टॉप ग्रेड के कलाकार हैं. देश-विदेश में कई अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
