GIRIDIH NEWS: जलखरियोडीह- टोलाटांड़ सड़क की स्थिति अत्यंत जर्जर

आवागमन में हो रही परेशानी को देखते हुए ग्रामीणों ने सड़क पर पुनर्निर्माण कार्य करवाकर आवागमन में उत्पन्न परेशानी से निजात दिलाने की मांग की है.

By PRADEEP KUMAR | July 15, 2025 11:14 PM

देवरी प्रखंड अंतर्गत जलखरियोडीह-टोलाटांड़ सड़क की स्थिति अत्यंत जर्जर हो गयी है. सड़क में बड़े बड़े गढ्ढे उभर आने के बाद बरसात का पानी गड्ढों में जमा हो जाने की वजह से सड़क पर आवागमन करना मुश्किल हो गया है. आवागमन में हो रही परेशानी को देखते हुए ग्रामीणों ने सड़क पर पुनर्निर्माण कार्य करवाकर आवागमन में उत्पन्न परेशानी से निजात दिलाने की मांग की है. ग्रामीण विनोद महथा, रामचंद्र साव, शंकर राय, नवीन राय, संजीत कुमार, सज्जन तिवारी, सुरेश यादव, कुंदन तिवारी, सीतो रविदास, जानकी राम, राजकिरण तिवारी, मृत्युंजय तिवारी आदि ने बताया कि वर्ष 2015 में सड़क में कालीकरण कार्य करवाया गया था. कालीकरण के बाद एक बार भी मरम्मति नहीं करवायी गयी. इसकी वजह से सड़क की स्थिति जर्जर हो गयी है. इसके फलस्वरूप माधोपुर, विशनपुर, रायडीह, धनुकडीह, टोलाटांड़, कुलमनडीह, नावाबांध, दरायशरण, बांसडीह आदि गांव के लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

क्या कहते हैं ग्रामीण

कुंदन तिवारी, कालीकरण कार्य के बाद एक बार भी मरम्मति कार्य नहीं करवाया गया. इसकी वजह से सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे बन गये हैं

सड़क पर बने गड्ढों में जलभराव के बाद आवागमन करना मुश्किल हो गया है. सड़क पर अविलंब मरम्मति कार्य करवाने की जरूरत है.

राजकिरण तिवारी, ग्रामीण.

जलखरियोडीह -टोलाटांड़ सड़क जर्जर हो जाने से एक दर्जन से भी अधिक गांव के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

प्रियनाथ तिवारी, ग्रामीण. B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है