GIRIDIH NEWS: बस स्टैंड पर प्रेमी युगल से मारपीट, युवती को छोड़कर फरार हुआ युवक

घटना के बाद युवती को छोड़कर युवक मौके से फरार हो गया, जबकि युवती को पुलिस अपने साथ थाने ले गयी.

By PRADEEP KUMAR | July 15, 2025 11:11 PM

नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड इलाके में मंगलवार की रात एक प्रेमी युगल के साथ मारपीट की घटना सामने आयी है. घटना के बाद युवती को छोड़कर युवक मौके से फरार हो गया, जबकि युवती को पुलिस अपने साथ थाने ले गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक प्रेमी युगल चारपहिया वाहन बुक कर गिरिडीह घूमने आया हुआ था. इसी दौरान बस स्टैंड के समीप किसी बात को लेकर उनकी कुछ स्थानीय युवकों से कहासुनी हो गयी. बात बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक पहुंच गयी और आक्रोशित लोगों ने प्रेमी युगल को वाहन से उतारकर मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान वाहन चालक को भी पीटा. कुछ स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही नगर थाना की टीम मौके पर पहुंची पुलिस को आता देख मारपीट करने वाले लोग और युवती के साथ मौजूद युवक मौके से फरार हो गये. वहीं, पुलिस ने युवती और वाहन चालक को अपने साथ थाना ले जाकर पूछताछ की. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है