Giridih News :नि:शुल्क रक्त जांच सह चिकित्सा शिविर आयोजित

Giridih News : सदर प्रखंड अंतर्गत महेशलुंडी पंचायत में सीसीएल गिरिडीह कोलियरी ने महुआटांड़ उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में नि:शुल्क रक्त जांच सह चिकित्सा शिविर आयोजित किया. सीसीएल की सीएसआर निधि से आयोजित इस शिविर में करीब 60 बच्चों और ग्रामीणों की रक्त जांच हुई.

By PRADEEP KUMAR | October 11, 2025 10:44 PM

नि:शुल्क रक्त जांच सह चिकित्सा शिविर आयोजित

11 गिरिडीह – 52. शिविर में मौजूद महिलाएं व बच्चे

प्रतिनिधि, गिरिडीह. सदर प्रखंड अंतर्गत महेशलुंडी पंचायत में सीसीएल गिरिडीह कोलियरी ने महुआटांड़ उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में नि:शुल्क रक्त जांच सह चिकित्सा शिविर आयोजित किया. सीसीएल की सीएसआर निधि से आयोजित इस शिविर में करीब 60 बच्चों और ग्रामीणों की रक्त जांच हुई. इसके बाद चिकित्सक ने नि:शुल्क दवा वितरित की गयी. मौके पर सीसीएल के चिकित्सक डॉ अनुराग कुमार ने बच्चों की जांच की. मौके पर मुखिया शिवनाथ साव ने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों के रक्त समूह की जानकारी होनी जरूरी है. जानकारी ही बीमारी का इलाज है. सीसीएल गिरिडीह के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ परिमल सिन्हा का योगदान सीएसआर के निर्वाह में हमेशा रहता है. शिविर में सीसीएल के चिकित्सा कर्मी आर्या कुमार, सुनीता कुमारी, सुरेंद्र कुमार, खुर्शीद आलम, राजेश कुमार, जगदीश दास, मनोज दास आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है