Giridih News :छह साल पुराने मामले में चार आरोपी गिरफ्तार
Giridih News :गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने छह साल पुराने मारपीट, धोखाधड़ी और चोरी के मामले में फरार चल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से तीन को कोर्ट से जमानत मिल गई, जबकि एक आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
गिरिडीह. नगर थाना पुलिस ने छह साल पुराने मारपीट, धोखाधड़ी और चोरी के मामले में फरार चल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से तीन को कोर्ट से जमानत मिल गई, जबकि एक आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जेल भेजे गए आरोपी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मछली मोहल्ला निवासी स्वर्गीय परमेश्वर राम के 26 वर्षीय पुत्र जितेंद्र राम उर्फ चरका के रूप में हुई है. वर्ष 2019 में इन सभी के खिलाफ मारपीट, धोखाधड़ी और चोरी जैसे संगीन आरोपों के तहत कोर्ट में मामला दर्ज किया गया था. बताया गया कि कोर्ट ने इन सभी आरोपियों को समय-समय पर पेश होने के लिए कई बार समन भेजा था, लेकिन वे बार-बार अदालत में हाजिर नहीं हुए. इससे नाराज होकर कोर्ट ने चारों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया था. कोर्ट के आदेश के बाद नगर थाना की पुलिस ने इन आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया. विभिन्न स्थानों पर छापेमारी के बाद सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद चारों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से तीन को जमानत मिल गई, जबकि एक आरोपी जितेंद्र राम उर्फ चरका को जेल भेजने का आदेश दिया गया, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.
नाबालिग को भगाने वाला धराया
चार दिन पूर्व फरार नाबालिग छात्रा और उसे भगाने वाले आरोपी किशोर को बेंगाबाद पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. दोनों को थाना लाने के बाद सोमवार को छात्रा को मेडिकल जांच में सदर अस्पताल जबकि आरोपी किशोर को बाल सुधार गृह हजारीबाग भेज दिया गया. बताया जाता है कि मानजोरी पंचायत के एक गांव की छात्रा शुक्रवार की शाम घर से कुछ दूर नाला की ओर शौच के लिए गयी थी. काफी देर बाद उसके घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. पर कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद उसके परिजनों ने पुलिस को आवेदन देकर शिकायत की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
