वन विभाग ने जब्त किया बालू लदा ट्रैक्टर

धनबाद जिले का था बालू लदा वाहन

By Prabhat Khabar | May 1, 2024 12:31 AM

पीरटांड़.

बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर वन विभाग कार्रवाई में जुट गई है. बताया गया कि मंगलवार तड़के सुबह वन विभाग की टीम दल बल के साथ दुधनिया की ओर निकली थी. बराकर नदी से अवैध बालू लेकर निकलने वाली गाड़ियों पर कार्रवाई करने को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया. इस क्रम में वन विभाग की टीम ने बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. बालू लदा वाहन धनबाद जिले का था. इस संबंध में रेंजर एसके रवि ने बताया कि वन विभाग की टीम ने एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. छापेमारी अभियान में वनरक्षी सूरज चौधरी, दीपक कुमार आदि शामिल थे.

अवैध रूप से जमा किया गया बालू जब्त : राजधनवार.

धनवार सीओ गुलजार अंजुम, थाना प्रभारी नंदु पाल व खान निरीक्षक गिरिडीह की संयुक्त टीम ने मंगलवार को बांधी पंचायत के मसनोडीह में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में अवैध रूप से जमा किये गये बालू को जब्त किया. सीओ ने बताया कि बालू कपिल देव कुंवर की जमीन पर सुधीर कुंवर( पिता-भीम कुंवर) द्वारा बालू संग्रहित किया गया है. उन्होंने बालू जब्त कर अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए खान निरीक्षक गिरिडीह को सौंपा दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version