Giridih News :वन विभाग ने जब्त किया 200 सीएफटी सफेद पत्थर

Giridih News :गावां वन विभाग की टीम ने मंझने पंचायत के डढ़कोल और देहार जंगल में अवैध रूप से हो रहे सफेद पत्थर खनन के खिलाफ शुक्रवार को कार्रवाई की. यहां छापेमारी कर 200 सीएफटी सफेद पत्थर, हथौड़ा, सब्बल आदि जब्त किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 11:10 PM

गावां वन विभाग की टीम ने मंझने पंचायत के डढ़कोल और देहार जंगल में अवैध रूप से हो रहे सफेद पत्थर खनन के खिलाफ शुक्रवार को कार्रवाई की. यहां छापेमारी कर 200 सीएफटी सफेद पत्थर, हथौड़ा, सब्बल आदि जब्त किया गया. वन विभाग ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. छापेमारी के दौरान वहां काम कर रहे मजदूर सभी भाग गये. बाद में वनकर्मियों ने पत्थर और औजार को जब्त कर कार्यालय ले आये. वनपाल राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को छापेमारी अभियान चलाया गया है. कहा कि खनन संचालक को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी. टीम में उप वन परिसर पदाधिकारी आलोक मोहन पांडेय, हीरालाल पंडित, सुरेश महतो, सुधीर बेसरा आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है