Giridih News :शांति व सौहाद्रपूर्वक लें त्योहार का आनंद : बीडीओ

Giridih News :बेंगाबाद थाना परिसर में सोमवार को होली और रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. प्रमुख मीना देवी ने होली और रमजान की शुभकामनाएं देते हुए मिल जुलकर त्योहार का आनंद लेने की बात कही. बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू ने कहा होली प्रेम और भाईचारा का त्योहार है. इस पर्व में लोग आपसी वैर भाव को भुलाकर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर खुशी मनायें.

By PRADEEP KUMAR | March 10, 2025 11:11 PM

बेंगाबाद थाना परिसर में सोमवार को होली और रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. प्रमुख मीना देवी ने होली और रमजान की शुभकामनाएं देते हुए मिल जुलकर त्योहार का आनंद लेने की बात कही. बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू ने कहा होली प्रेम और भाईचारा का त्योहार है. इस पर्व में लोग आपसी वैर भाव को भुलाकर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर खुशी मनाते हैं. इस पर्व के दिन ही रमजान के पवित्र माह का जुम्मा भी है. इस दिन दोनों धर्मावलंबियों को आपसी भाईचारे का बनाये रखने की बड़ी जिम्मेदारी है. दोनों समुदाय के लोग अपने-अपने त्योहार का आनंद लें. किसी को जबरन रंग लगाने की कोशिश नहीं करनी है. कहा कोई भी ऐसा कार्य नहीं करें, जिससे सांप्रदायिक सद्भाव पर ठेस पहुंचते. पुलिस इंस्पेक्टर ममता कुमारी ने कहा पुलिस क्षेत्र में सक्रिय रहेगी. लोग अफवाह नहीं फैलायें और बिना जांच परख के किसी भी सोशल मीडिया में पोस्ट करने से बचें. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने भी कई जानकारी दी. कहा पूर्व से विवादित स्थानों पर पुलिस के जवान तैनात किये जायेंगे. शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर पुलिस सख्ती बरती जायेगी. कहा डीजे के साथ जुलूस पर रोक रहेगी. मौके पर सीआई सुरेंद्र यादव, महेंद्र प्रसाद वर्मा, महेंद्र दास, रीतलाल प्रसाद वर्मा, सुमित्रा मंडल, मो नेशाब, मो मिनसार, पप्पू पांडेय, राजेश गोप, बासुदेव महतो, सुरेंद्र लाल सहित कई अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है