GIRIDIH NEWS: नहीं थम रहा हाथियों का उत्पात, स्कूल को बनाया निशाना
हाथियों का झुंड ने खंभरा गांव की विवेक ठाकुर घर के खिड़की को तोड़ दिया.
बगोदर वन क्षेत्र के डोरियो गांव में हाथियों के उत्पात मचाये जाने के बाद सोमवार की रात झुंड दोंदलो पंचायत के खंभरा गांव जा पहुंचा. गांव में हाथियों का झुंड पहुंचने की सूचना मिलते ही गांव के ग्रामीण सजग हो गये, यहां देर रात वन विभाग के सहयोग से मशाल और सायरन बजाकर हाथियों को खदेड़ा गया. हालांकि हाथियों का झुंड अभी भी खंभरा इलाके में घूम रहा है. जानकारी के अनुसार सरिया इलाके से भटके करीब सात हाथी डोरियो गांव से होते हुए खंभरा गांव आ पहुंचे. इस दौरान हाथियों ने खंभरा के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय के मेन गेट व दो खिड़कियों को तोड़ दिया. इसके अलावा पानी की पाइपलाइन भी क्षतिग्रस्त कर दी. इससे विद्यालय में पानी सप्लाई पूरी तरह से बाधित हो गयी है.
घरों की खिड़की-चहारदीवारी तोड़ी, धान के बीहन को रौंदा
इसके बाद हाथियों का झुंड ने खंभरा गांव की विवेक ठाकुर घर के खिड़की को तोड़ दिया. इसके अलावे मनोज सिंह, यमुना सिंह, चंद्रिका सिंह की भी खिड़की और चहारदीवारी को तोड़ दिया है. हाथियों के गांव पहुंचने की सूचना लोगों को मिलते ही गांव के लोग मशाल जलाकर हाथियों को भगाने लगे. इस दौरान उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह ने इसकी जानकारी वन विभाग के सिपाहियों को दी. वन विभाग के सिपाही गांव पहुंचे और सायरन और टॉर्च जलाकर हाथियों को गांव से बाहर निकालने में जुट गए. इधर करीब 12 बजे रात तक ग्रामीणों और वन विभाग के सिपाहियों ने जागकर हाथियों को भगाने का काम किया. बता दें कि पिछले दो दिनों में हाथियों ने दो गांव के किसानों के द्वारा करीब तीन एकड़ में लगाए गए धान के बीहन को रौंद कर बर्बाद कर दिया है. इससे किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है. किसानों की खेती बाड़ी की चिंता होने लगी है. इसे लेकर फॉरेस्टर अंशु पांडेय ने बताया कि हाथियों का झुंड कोडरमा इलाके से भटक कर सरिया होते हुए बगोदर वन क्षेत्र में है जिसमें बच्चे समेत सात बड़े हाथियों का झुंड है. रात में वन विभाग की टीम ने खंभरा गांव से खदेड़ा है. लेकिन अभी भी इलाके में हाथियों का झुंड डेरा डाले हुआ है. उन्होंने कहा कि हाथियों के नुकसान का जायजा लिया गया है जिन्हें मुआवजा को लेकर प्रक्रिया पूरी की जायेगी. उन्होंने बगोदर वन क्षेत्र के गांव के ग्रामीणों को थोड़ी सर्तकता बरतने की अपील की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
