GIRIDIH NEWS: लाभार्थियों की ई-केवाइसी की समीक्षा की गयी

बैठक में लाभार्थियों की ई-केवाइसी की समीक्षा की गयी. समीक्षा में लाभार्थियों की ई-केवाइसी संतोषजनक नहीं पायी गयी, इसकी वजह से अधिकांश लाभुकों को योजनाओं के लाभ से वंचित रहने की जानकारी सामने आयी.

By PRADEEP KUMAR | July 16, 2025 12:12 AM

पोषण ट्रैकर से जुड़े धातृ, गर्भवती व किशोरियों की शत प्रतिशत ई-केवाइसी करवाने को लेकर देवरी के अंचलाधिकारी सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्यामलाल मांझी ने मंगलवार को देवरी अंचल कार्यालय में आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिकाओं के साथ बैठक की. बैठक में लाभार्थियों की ई-केवाइसी की समीक्षा की गयी. समीक्षा में लाभार्थियों की ई-केवाइसी संतोषजनक नहीं पायी गयी, इसकी वजह से अधिकांश लाभुकों को योजनाओं के लाभ से वंचित रहने की जानकारी सामने आयी. अंचलाधिकारी ने बताया कि पोषण ट्रैकर से जुड़े लाभार्थियों को नियमित रूप से योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए कैंप लगाकर सभी लाभार्थियों की ई-केवाइसी करवायी जायेगी. ई-केवाइसी के पूर्व सभी का आधार व मोबाइल नंबर अद्यतन करवाया जायेगा. बैठक में पर्यवेक्षिका सीता कुमारी, शीतल कुमारी, राबिया अंसारी, रजनी पाठक, गिरजा भवानी, प्रज्ञा केंद्र के प्रतिनिधि गौतम कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है