एफसीआई गोदाम से एक सप्ताह से डीएसडी नहीं कर रहा राशन उठाव, डीलरों में आक्रोश

जमुआ एफसीआई गोदाम में डोर स्टेप डिलीवरी (डीएसडी) का वाहन एक सप्ताह से राशन उठाव नहीं कर रहा है.

By Prabhat Khabar | March 28, 2024 10:34 PM

जमुआ. जमुआ एफसीआई गोदाम में डोर स्टेप डिलीवरी (डीएसडी) का वाहन एक सप्ताह से राशन उठाव नहीं कर रहा है. इससे जमुआ के डीलरों में आक्रोश है. गुरुवार को जमुआ बीस सूत्री अध्यक्ष जुनैद आलम, सदस्य सच्चिदानंद सिंह, उप प्रमुख रब्बुल हसन रब्बानी, प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव आदि गोदाम का निरीक्षण किया और पाया की डीएसडी पिछले एक सप्ताह से वाहन नहीं लगाया है. इससे अधिकांश पंचायत के डीलर को राशन नहीं मिल रहा है. डीलर उपेंद्र सिंह, जगरनाथ यादव, मोहन दास, राधा देवी आदि ने बताया कि हमलोग को फरवरी माह का राशन नहीं मिला है, जबकि मार्च समाप्त होने पर है. समय पर राशन नहीं मिलने से होली जैसे त्योहार में भी वह कार्डधारियों को राशन नहीं दे सके.

क्या कहते हैं अधिकारी

इस संबंध में जमुआ बीडीओ सह प्रभारी एमओ कमलेंद्र कुमार का कहना है कि होली को लेकर गोदाम बंद था. मंगलवार को कार्यालय खुला है. दो दिन से वह लोकसभा चुनाव के कार्य में व्यस्त थे. डीएसडी द्वारा पर्याप्त मात्रा में वाहन गोदाम में उपलब्ध नहीं कराये जाने की सूचना मिली है. डीएसओ को इसकी जानकारी दे दी गयी है. वहीं, एजीएम देवदयाल रजवार ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से डीएसडी संचालक वाहन नहीं दे रहा है. गुरुवार कुछ वाहन आया तो मजदूरों बकाया मजदूरी भुगतान की मांग करने लगे. इसलिए डिलीवरी नहीं हुई.

डीएसडी संवेदक ने कहा

इधर डोर स्टेप डिलीवरी के संचालक अनुज कुमार ने बताया कि छुट्टी के दिन उनका वाहन जमुआ गोदाम नहीं लगा. गुरुवार को पर्याप्त मात्रा में वाहन लगा था. मजदूरी भुगतान की समस्या है. मामले से जिला आपूर्ति पदाधिकारी को अवगत करा दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version