Giridih News :प्रखंड संसाधन केंद्र में दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन

Giridih News :समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत बुधवार को दिव्यांग बच्चों के लिए जांच शिविर का आयोजन बीआरसी कार्यालय सरिया में किया गया. उद्घाटन बीइइओ रंजीत चौधरी, डीपीओ शिवली मुखर्जी सहित अन्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया. डॉ प्रवीण कुमार, डॉ पिंटू कुमार, डॉ ज्ञानेंदु सिंह व डॉ दिलीप वर्मा ने सभी पंजीकृत बच्चों की जांच की. आवश्यकता अनुसार उपकरण का वितरण भी किया गया.

By PRADEEP KUMAR | July 16, 2025 10:10 PM

335 दिव्यांग बच्चों ने कराया रजिस्ट्रेशन

समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत बुधवार को दिव्यांग बच्चों के लिए जांच शिविर का आयोजन बीआरसी कार्यालय सरिया में किया गया. उद्घाटन बीइइओ रंजीत चौधरी, डीपीओ शिवली मुखर्जी सहित अन्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया. डॉ प्रवीण कुमार, डॉ पिंटू कुमार, डॉ ज्ञानेंदु सिंह व डॉ दिलीप वर्मा ने सभी पंजीकृत बच्चों की जांच की. आवश्यकता अनुसार उपकरण भी वितरित किया गया. बीइइओ ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी सरकार की योजना के तहत नेत्र, शारीरिक, बुद्धि, मूक बधिर बाधित सहित 21 प्रकार के दिव्यांगता वाले बच्चों की जांच कर उन्हें आवश्यकता अनुसार उपकरण दिये जा रहे हैं, ताकि वह सामान्य बच्चों की तरह वे भी नियमित विद्यालय जाकर विभिन्न गतिविधियों में शामिल हो सकें. डीपीओ ने कहा कि दिव्यांग बच्चों की शिक्षा, विकास और सामाजिक समावेश में सहायता करना सरकार का मुख्य उद्देश्य है.

मददगार साबित होंगे उपकरण

रिसोर्स शिक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि विकलांग बच्चों को अक्सर कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, जिस कारण वे विद्यालय पहुंच से दूर रहते हैं. ऐसे में उपकरण उन्हें मददगार साबित होंगे. उन्होंने समाज के बुद्धिजीवी लोगों से विद्यालय से दूर रह रहे दिव्यांग बच्चों को विद्यालय पहुंचाने में मदद करने की अपील की. मौके पर बीपीओ अक्षय कुमार प्रभाकरण, बलवंत सिंह, वीरेंद्र पांडेय, महेश, मिस्त्री, अरुण यादव, वरुण कुशवाहा, संजू कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है