GIRIDIH NEWS: डीसी ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, चिकित्सकों संग की बैठक
डीसी रामनिवास यादव ने मंगलवार को गिरिडीह सदर अस्पताल का निरीक्षण किया और अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद डॉक्टरों के साथ एक विशेष बैठक की.
डीसी रामनिवास यादव ने मंगलवार को गिरिडीह सदर अस्पताल का निरीक्षण किया और अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद डॉक्टरों के साथ एक विशेष बैठक की. इस दौरान जिले के सिविल सर्जन डॉ शेख मोहम्मद जफरूल्ला भी मौजूद थे. बैठक में डीसी ने सदर अस्पताल सहित मातृत्व शिशु स्वास्थ्य केंद्रों में महिला डॉक्टरों की कमी पर चिंता जतायी. बताया कि सभी डॉक्टरों को निर्देश दिया गया है कि वे समय पर ड्यूटी पर पहुंचे और इमानदारीपूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें. स्वास्थ्य सेवा में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. डीसी ने कहा कि अस्पताल में सहिया के रूप में बिचौलिये की भूमिका निभा रही महिलाओं पर नजर रखी जा रही है. अगर किसी के खिलाफ शिकायत मिलती है तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सिविल सर्जन कार्यालय में यदि कोई बिचौलिया पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई निश्चित है. इस मौके पर डीसी ने बताया कि गिरिडीह में 100 बेड के क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का निर्माण कार्य जारी है. हालांकि सिविल सर्जन कार्यालय को वहां शिफ्ट किया जाएगा या नहीं, इस पर फिलहाल कोई स्पष्ट निर्णय नहीं लिया गया है. बैठक में सिविल सर्जन डॉ जफरूल्ला ने कहा कि डीसी ने स्पष्ट निर्देश दे दिए हैं कि किसी भी हाल में बिचौलियों को बख्शा नहीं जायेगा. साथ ही उन्होंने डॉक्टरों की कमी को लेकर चिंता जताते हुए बताया कि सदर अस्पताल में 33 डॉक्टरों की आवश्यकता है, जबकि वर्तमान में मात्र 13 डॉक्टर ही कार्यरत हैं. इस दौरान डीसी और सिविल सर्जन ने उपस्थित डॉक्टरों से बातचीत कर उन्हें कई दिशा-निर्देश दिये और मरीजों को बेहतर सेवा देने की अपील की. बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति में सुधार के लिए हर स्तर पर जिम्मेदारी निभाने की बात कही गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
