Giridih News :गर्ल्स डे पर डीसी ने मातृत्व शिशु अस्पताल में बांटे गिफ्ट

डीसी रामनिवास यादव ने गर्ल्स डे के उपलक्ष्य में शनिवार को मातृत्व शिशु अस्पताल चैताडीह में महिला मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल लिया. इसके बाद उन्होंने महिलाओं को गिफ्ट दिया.

By PRADEEP KUMAR | October 11, 2025 10:57 PM

महिला मरीजों से बात कर अस्पताल में उन्हें मिल रही स्वास्थ्य सुविधाएं की जानकारी ली. वहीं, डीसी ने महिला मरीजों के बीच गिफ्ट पैकेट का वितरण भी किया. डीसी ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं को आमजनों तक सुगमतापूर्वक पहुंचाना हमारी पहली प्राथमिकता है. इसके अलावा डीसी ने अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों यथा बेड की स्थिति, साफ-सफाई आदि का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने और अधिक सुलभ बनाने के लिए ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त डीसी ने स्वास्थ्य कर्मियों को मरीजों के प्रति संवेदनशील और मानवीय व्यवहार सुनिश्चित करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है