बंगाल एसटीएफ और रांची एटीएस की टीम ने गिरिडीह में किया गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, हथियार जब्त, 6 गिरफ्तार

Crime News: झारखंड के गिरिडीह जिले में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. बंगाल एसटीएफ और रांची एटीएस ने गिरिडीह पुलिस के साथ मिलकर इसका खुलासा किया. जानें पुलिस को क्या-क्या मिले.

By Mithilesh Jha | February 23, 2025 10:41 PM

Crime News: गिरिडीह की पुलिस ने बंगाल एसटीएफ और रांची एटीएस की सूचना पर जमुआ थाना क्षेत्र के चपरियामो गांव के एक घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में देसी पिस्टल बनाने की सामग्री के साथ छह अपराधियों को गिरफ्तार किया. पकड़े गये आरोपियों में जमुआ थाना क्षेत्र के चपरियामो निवासी स्व वजीर अहमद का 50 वर्षीय बेटा मोहम्मद दयमुद्दीन, बिहार के मुंगेर जिले के काशिम थाना क्षेत्र के हजरतगंज चौक के मो खलील अहमद का 30 वर्षीय पुत्र मो इमरान, स्व मो असलम का 29 वर्षीय पुत्र मो सोनू, मो अयूब का 46 वर्षीय पुत्र मो शकील, मो साह आलम का 31 वर्षीय पुत्र मो अफरोज और मुंगेर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम परहम निवासी स्व कृष्ण नंदन शर्मा का 27 वर्षीय पुत्र रूपेश शर्मा शामिल हैं.

जमुआ में देसी पिस्टल बनाने की मिनी फैक्ट्री की मिली थी सूचना

गिरिडीह के एसपी डॉ विमल कुमार ने प्रेस वार्ता करके यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बंगाल एसटीएफ और रांची एटीएस की टीम को सूचना मिली कि गिरिडीह जिले के जमुआ थाना अंतर्गत एक इलाके में देसी पिस्टल बनाने की एक मिनी फैक्ट्री है. उक्त सूचना के आधार पर बंगाल एसटीएफ और रांची एटीएस की टीम गिरिडीह पहुंची.

खोरीमहुआ एसडीपीओ की अगुवाई में छापेमारी टीम बनी

गिरिडीह के एसपी के निर्देश के बाद खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. इसके बाद जमुआ थाना क्षेत्र के चपरियामो गांव के मो दयमुद्दीन के अर्धनिर्मित मकान में छापेमारी कर उसे चारों तरफ से घेर लिया गया. जब पुलिस की टीम उक्त घर के अंदर गयी, तो वहां पर छह लोग देसी पिस्टल बना रहे थे. उन्हें मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने वहां से अर्द्धनिर्मित पिस्टल, बट समेत अन्य सामान बरामद किये.

गिरिडीह के एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूरे मामले की जानकारी दी. पीछे खड़े हैं गिरफ्तार किये गये 6 आरोपी. फोटो : प्रभात खबर

40 देसी कट्टे भेजे गये थे मुंगेर

पिछले माह फैक्ट्री से लगभग 40 देसी कट्टा मुंगेर में किसी सलीम को भेजी गयी थी. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की निशानदेही पर और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार उक्त स्थल पर दो महीने से देसी कट्टा बनाने का कार्य चल रहा था. मुख्य सरगना मुंगेर के बर्डेल का मोहम्मद शमीम है. वह फरार बताया जा रहा है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पकड़े गये अपराधियों में 3 का है पुराना क्राइम रिकॉर्ड

एसपी ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों में से तीन पूर्व में भी आर्म्स एक्ट के तहत जेल जा चुके हैं. तीनों मुंगेर के रहने वाले हैं. इसमें मो सोनू और मो इमरान पर बिहार के खुशरूपुर थना में कांड संख्या 295/2020 के तहत नौ सितंबर को मामला दर्ज किया गया था. मो अफरोज पर शंभुगंज, बांका कांड संख्या 94/2023 के तहत चार अप्रैल को मामला दर्ज है.

जब्त किये गये सामान

छापेमारी के दौरान पुलिस की टीम ने उक्त स्थल से दो मिलिंग मशीन, एक लेथ मशीन, एक ड्रिलिंग मशीन, एक 15 केवीए का डीजी जेनरेटर, 10 पीस अर्धनिर्मित पिस्टल, 10 पीस बट, एक मोटरसाइकिल (बीआर 08डी 5003) सहित अन्य सामान बरामद किया है.

छापेमारी टीम में अधिकारी थे शामिल

छापेमारी टीम में खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद के अलावा एटीएस रांची के डीएसपी रोहित रजवार, जमुआ अंचल के इंस्पेक्टर रोहित महतो, एटीएस रांची के एसआइ संदीप बागवार, नितेश कुमार, अमृत प्रताप टेटे, बजरंग उराओ, जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, हीरोडीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल, धनवार थाना प्रभारी सत्येंद्र पाल, देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू, धनवार थाना के एसआई सुजीत कुमार, जमुआ थाना के एसआई धीरेंद्र कुमार पांडेय, बंगाल एसटीएफ के पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी और जमुआ थाना के पुलिस बल शामिल थे.

इसे भी पढ़ें

तेलंगाना के सुरंग में फंसे 4 श्रमिकों के परिजनों की टूट रही उम्मीद, सभी मजदूरों की तस्वीरें यहां देखें

23 फरवरी को आपके शहर में कितने में मिल रहा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें

जैक पेपर लीक मामले में हुई गिरफ्तारी पर बाबूलाल मरांडी ने उठाये सवाल, जतायी ये आशंका

Rain Alert: संताल परगना के इस जिले में अगले 3 घंटे में गरज के साथ बारिश-वज्रपात का अलर्ट