GIRIDIH NEWS : मनरेगा और 15वें वित्त की योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायत, डीसी को आवेदन

आवेदन की प्रतिलिपि झारखंड के मुख्यमंत्री, ग्रामीण विकास मंत्री, झारखंड विधानसभा अध्यक्ष, मुख्य सचिव झारखंड सरकार, गांडेय की विधायक, उप विकास आयुक्त और बीडीओ को भी भेजी है.

By PRADEEP KUMAR | July 15, 2025 11:17 PM

प्रखंड के फुलझरिया पंचायत के विभिन्न गांवों में मनरेगा और 15वीं वित की योजनाओं में अनियमितता की शिकायत को ले ग्रामीणों ने डीसी को आवेदन दिया है. आवेदन की प्रतिलिपि झारखंड के मुख्यमंत्री, ग्रामीण विकास मंत्री, झारखंड विधानसभा अध्यक्ष, मुख्य सचिव झारखंड सरकार, गांडेय की विधायक, उप विकास आयुक्त और बीडीओ को भी भेजी है. आवेदन के माध्यम से ग्रामीणों ने कहा कि उक्त पंचायत में मनरेगा एक्ट के तहत लगभग नौ योजनाओं में बिना किसी कार्य के ही लगभग 33 लाख 73 हजार 309 रुपये राशि की निकासी कर ली गयी है. कहा कि बीते वित्तीय वर्ष 2022-23 में मनरेगा एक्ट के तहत योजनाओं की स्वीकृति तो हुई, लेकिन स्वीकृत योजनाओं में से किसी भी योजना का धरातल पर काम नहीं हुआ और पैसे की निकासी कर ली गई. ग्रामीण समसार अंसारी, शमीम अंसारी, सलीम अंसारी, भागन राय, मुरारी भारती, मुकेश यादव, दिनेश यादव, सुनील यादव, रामेश्वर महतो समेत कई के हस्ताक्षरित आवेदन में दर्जनभर योजनाओं में गड़बड़ी का जिक्र करते हुए जांच व कार्रवाई करने की मांग की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है