Giridih News :घर के सामने सफाई कर रही महिला से मारपीट, तीन पर केस
Giridih News :मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गरहाटांड़ की एक महिला के साथ मारपीट, छेड़खानी और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर पीड़िता पूजा कुमारी ने मुफस्सिल थाना में तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गरहाटांड़ की घटना, जमीन व मकान हड़पने का लगाया आरोप
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गरहाटांड़ की एक महिला के साथ मारपीट, छेड़खानी और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर पीड़िता पूजा कुमारी ने मुफस्सिल थाना में तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. प्राथमिकी में महिला ने कहा है कि 15 जुलाई की सुबह लगभग 11 बजे वह अपने घर के बाहर कचरा साफ कर रही थी, तभी पड़ोस में रहने वाले संतोष राय, उसकी पत्नी मिंटी देवी और एक अन्य युवक सोनू राय वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे.पति को भी पीटने का आरोप
जब शोर सुनकर महिला का पति बचाने आये, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की. संतोष ने रॅड से पति के सिर पर वार कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े. इसके बाद सोनू राय ने लाठी से उनको पटा. वहीं, मिंटी देवी ने उसको लाठी से पीटा और फिर गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की. इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. पीड़िता का आरोप है कि यह हमला संपत्ति विवाद को लेकर किया गया है. आरोपी उनके हिस्से की जमीन और घर हड़पना चाहते हैं. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
