हरिद्वार से स्केटिंग करते बैद्यनाथधाम जा रहा डोमचांच का अजय

Giridih News :सावन माह शुरू होते ही भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए शिवभक्त अलग अलग अंदाज में यात्रा कर बाबाधाम में जलार्पण करने जाने लगे हैं. कोई पैदल जा रहा है, तो दंडवत करते हुए. कोडरमा जिला के डोमचांच प्रखंड के फुलवरिया पुरनाडीह का स्केटिंग ब्वॉय अजय कुमार विश्वकर्मा हरिद्वार से स्केटिंग करते हुए बैद्यनाथधाम जा रहा है.

By PRADEEP KUMAR | July 13, 2025 11:31 PM

सावन माह शुरू होते ही भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए शिवभक्त अलग अलग अंदाज में यात्रा कर बाबाधाम में जलार्पण करने जाने लगे हैं. कोई पैदल जा रहा है, तो दंडवत करते हुए. कोडरमा जिला के डोमचांच प्रखंड के फुलवरिया पुरनाडीह का स्केटिंग ब्वॉय अजय कुमार विश्वकर्मा हरिद्वार से स्केटिंग करते हुए बैद्यनाथधाम जा रहा है. अजय ने बताया कि सनातन समाज को जागरूक व युवाओं को नशामुक्त करने का संदेश लेकर वह हर की पौड़ी हरिद्वार से स्केटिंग करते हुए 1500 किमी बैद्यनाथधाम जाकर बाबा को जलार्पण करेगा. अजय के मुताबिक वह प्रतिदिन 80-90 किमी स्टेकिंग करता. यात्रा के 17वें दिन वह देवरी पहुंचा है. सावन की पहली सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथधाम में जलार्पण करने का लक्ष्य है. इधर, अजय के डोरंडा पहुंचने पर उदय शंकर अग्रवाल, रामदेव सिंह, सुनीता विश्वकर्मा, राजू पांडेय, रामविलास सिंह आदि ने उसका स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है