GIRIDIH NEWS: मूलसधार बारिश के बाद सार्वजनिक कुएं में घुसा नाली का पानी
आज हम ग्रामीणों को फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि इस दूषित पानी से बीमारी होने का खतरा बढ़ गया है. ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से वहां पुलिया बनाने की मांग की है.
लगातर दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से घरों से निकलनेवाला नाली का दूषित व गंदा पानी जमुआ प्रखंड के प्रतापपुर पंचायत क्षेत्र बाटी के वार्ड संख्या पांच के दो सार्वजनिक कूप में जाने से लोगों के समक्ष पेयजल की समस्या खड़ी हो गयी है. चार घरों के दरवाजे तक गंदा पानी जमा हो चुका है. इस बाबत सीताराम वर्मा. अर्जुन महतो, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, पप्पू वर्मा ने बताया कि जिस समय बाटी मेन सड़क से पन्नियां तक जानेवाले रोड का निर्माण संवेदक करा रहा था, तो ग्रामीणों ने एक पुलिया बनवाने की मांग की थी, मगर संवेदक अनसुनी कर सड़क बनाकर निकल गया. आज हम ग्रामीणों को फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि इस दूषित पानी से बीमारी होने का खतरा बढ़ गया है. ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से वहां पुलिया बनाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
