Giridih News :जाली कागजात बनाकर जमीन हड़पने का आरोप
Giridih News :बिरनी प्रखंड के बेलाटांड़ के ग्रामीणों ने उपायुक्त, बिरनी के सीओ समेत अन्य वरीय अधिकारियों को आवेदन देकर जाली कागजात बनाकर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है. सीओ संदीप मधेसिया ने कहा कि आवेदन के आधार पर राजस्व कर्मचारी से जांच कर हुए प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जायेगी.
बिरनी प्रखंड के बेलाटांड़ के ग्रामीणों ने उपायुक्त, बिरनी के सीओ समेत अन्य वरीय अधिकारियों को आवेदन देकर जाली कागजात बनाकर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है. इस संबंध में सुरेश पासवान, बिनोद पासवान, रवि पासवान समेत अन्य ने बताया कि बेलाटांड़ में हमलोगों की चार एकड़ जमीन है. उक्त जमीन हमलोगों के परदादा मंगर दुसाध को जमींदार सुरपनारायण दास से प्राप्त है. उक्त जमीन की हमलोग तीन पीढ़ी से जोत आबाद करते आ रहे हैं. पलौंजिया निवासी विवेक सिन्हा, विकास सिन्हा, विनय सिन्हा, बेलाटांड़ निवासी सुरेंद्र पंडित, उपेंद्र पंडित, भोला महतो, सोहन महतो, प्रभात महतो, ओमप्रकाश वर्मा जाली कागजात के आधार पर हमलोगों को जमीन से बेदखल करने व जान मारने की धमकी दे रहे हैं. इससे हम डरे हुए हैं. लोगों ने इसकी जांच कराकर न्याय दिलाने की मांग की है. सीओ संदीप मधेसिया ने कहा कि आवेदन के आधार पर राजस्व कर्मचारी से जांच कर हुए प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
