Giridih News :तेज हवा व बारिश से करीब 100 साल पुराना बरगद पेड़ गिरा
Giridih News :धनवार प्रखंड अंतर्गत कोडरमा गिरिडीह मुख्य सड़क स्थित अरखांगो गांव में बीते मंगलवार की रात तेज हवा और बारिश के कारण करीब 100 साल पुराना विशाल बरगद का पेड़ धराशायी हो गया. पेड़ गिरने के बाद मुख्य सड़क पूरी तरह से बाधित हो गयी. इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आवागमन पूरी तरह ठप है.
धनवार प्रखंड अंतर्गत कोडरमा गिरिडीह मुख्य सड़क स्थित अरखांगो गांव में बीते मंगलवार की रात तेज हवा और बारिश के कारण करीब 100 साल पुराना विशाल बरगद का पेड़ धराशायी हो गया. पेड़ गिरने के बाद मुख्य सड़क पूरी तरह से बाधित हो गयी. इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आवागमन पूरी तरह ठप है. बुधवार को स्कूली बच्चों, कार्यालय जाने वाले कर्मियों और आपातकालीन सेवा उपयोगकर्ताओं को काफी परेशानी हुई. ग्रामीणों ने बताया कि यह पेड़ वर्षों पुराना और ऐतिहासिक महत्व का था, लेकिन इसकी समय-समय पर जांच और देखभाल नहीं की गयी, इसके चलते यह हादसा हुआ. इधर बुधवार देर शाम खबर लिखे जाने तक वन विभाग या प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की गयी थी. न ही किसी अधिकारी ने स्थल का निरीक्षण किया. स्थानीय प्रवीण कुमार, पवन सिंह, परमानंद यादव, लोकेश कुमार, इंद्रदेव यादव आदि लोगों ने जल्द से जल्द सड़क से पेड़ हटाने और यातायात बहाल करने की मांग की है.
लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
पीरटांड़ प्रखंड में लगातार हो रही मूसलधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में मिट्टी के घर ढह गये हैं. इधर, तुइयो पंचायत स्थित मंझियानडीह गांव में रामजीत मांझी का घर बारिश में पूरी तरह टूट गया है. भुक्तभोगी का कहना है कि घर के गिर जाने से अब उसके सामने रात बिताने की परेशानी है. अब पीड़ित के पास सामान रखने तक की जगह नहीं है. रामजीत ने प्रशासन से अविलंब मुआवजे की व्यवस्था करने की मांग की ताकि घर की मरम्मत कराई जा सके. मुखिया ने कहा कि सरकारी प्रावधान के अनुसार उसे लाभ दिलाने का प्रयास किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
