Advertisement
हजारीबाग व गिरिडीह में 49 लाख की बैंक डकैती
इचाक/बेंगाबाद : मंगलवार को अपराधियों ने हजारीबाग के इचाक स्थित इलाहाबाद बैंक और गिरिडीह के बेंगाबाद स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में 49 लाख की डकैती की. इचाक से 21 लाख 30 हजार 29 रुपये और बेंगाबाद से 28.13 लाख रुपये लेकर फरार हो गये. इचाक में आठ, जबकि बेंगाबाद में पांच अपराधियों […]
इचाक/बेंगाबाद : मंगलवार को अपराधियों ने हजारीबाग के इचाक स्थित इलाहाबाद बैंक और गिरिडीह के बेंगाबाद स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में 49 लाख की डकैती की. इचाक से 21 लाख 30 हजार 29 रुपये और बेंगाबाद से 28.13 लाख रुपये लेकर फरार हो गये. इचाक में आठ, जबकि बेंगाबाद में पांच अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. दोनों जगह बैंक खुलते ही ग्राहक के रूप में अपराधी अंदर घुसे. जैसे ही बैंककर्मी काउंटर खोल रुपयों का लेनदेन करने लगे.
हथियारों से लैस अपराधियों ने बैंककर्मियों को कब्जे में लेकर कैश लूटे और चलते बने. वहीं बेंगाबाद से बैंक डकैती कर अपराधी जब देवघर जिला के देवीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरी गांव से होकर भाग रहे थे, तो ग्रामीणों ने उन्हें घेरने का प्रयास किया. डकैतों ने नोटों का बंडल फेंक दिया. ग्रामीण नोट बटोरने लगे और अपराधी भाग गये.
इचाक में मैनेजर पर रिवाल्वर तानी : हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा में लुटेरों ने 21 लाख 30 हजार 29 रुपये लूट लिये. मंगलवार की सुबह 10 बजे बैंक खुला. 10.10 में आठ अपराधी बैंक कर्मियों के साथ ग्राहक के रूप में प्रवेश कर गये. 10.30 बजे जैसे ही बैंक कर्मी काउंटर पर बैठे उसी वक्त रिवाल्वर और माउजर से लैस अपराधियों ने शाखा प्रबंधक अनिमेश कुमार पर रिवाल्वर तान दी. इसके बाद कैश रूम खोलने को कहा. इस दौरान कुछ अपराधियों ने बैंककर्मियों सेे मोबाइल फोन छीन उसकी बैटरी निकाल दी. इसी बीच दो अपराधी झोले में रुपये रखने लगे.
प्राइवेट गार्ड ने जब उनका विरोध किया तो उसकी पिटाई कर दी. कैशियर स्वाधीन आकाश बारला को भी कब्जे में ले लिया. लुटेरे बोल रहे थे बैंक लूटने आये हैं. शोर किया, तो गोली मार दूंगा. बैंक सरकारी है लूटने दो. तुम लोगों को कुछ नुकसान नहीं होगा. उस वक्त बैंक में मौजूद 15-20 ग्राहकों से बदसलूकी भी की. करीब 30 मिनट में घटना को अंजाम देने के बाद 10.40 बजे बैंक रुपये से भरा झोला लेकर अपराधी निकल गये. इस दौरान बैंक का सायरन भी नहीं बजा. इसके बाद अपाची और पल्सर बाइक से सभी अपराधी इचाक मोड़ की तरफ भाग निकले. थाना से प्रतिनियुक्त चौकीदार भी घटना के बाद बैंक पहुंचा. लोगों ने बैंक की सुरक्षा पर भी सवाल उठाये.
टोपी, जैकेट व जींस पहने थे
सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक अपराधियों की संख्या आठ थी. सभी रिवाल्वर और माउजर से लैस थे. लुटेरों की उम्र 22 से 30 साल के करीब है. सभी टोपी, जैकेट और जिंस पहने थे. चार लुटेरे बैंक में ग्राहक बनकर घुसे. दो लुटेरे बीचवाले गेट पर खड़े थे और दो बैंक के मुख्य दरवाजा पर खड़े हो ग्राहकों को बैंक के अंदर भेज रहे थे.
एसपी ने कर्मियों वे ग्राहकों से की पूछताछ
बैंक लूट घटना की सूचना मिलते ही एसपी अनूप बिरथरे बैंक पहुंचे. उन्होंने करीब 35 मिनट तक प्रबंधक और कैशियर से पूछताछ करने के बाद सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. इसके बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस पदाधिकारियों की टीम गठित की गयी. इसकी जिम्मेवारी ग्रामीण डीएसपी दिनेश कुमार गुप्ता को सौंपी गयी है.
बेंगाबाद में मैनेजर को कब्जे में किया
बेंगाबाद चौक पर स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में हथियारों से लैस पांच अपराधी सुबह 10 बजे ग्राहक बन कर बैंक में घुसे. इसके बाद ग्राहकों व बैंककर्मियों को बंधक बनाकर 28 लाख 13 हजार 67 रुपये लूट लिये. एक अपराधी बैंक के मेन गेट पर खड़ा हो गया और तीन अपराधी पांच बैंककर्मियों व 40 ग्राहकों को कब्जे में ले लिया. इसके बाद बैंक के सहायक प्रबंधक शिव कुमार वर्मा समेत अन्य कर्मियों की पिटाई कर स्ट्रांग रूम का ताला खुलवाया. ताला खुलवाने के बाद ग्राहकों व कर्मियों को स्ट्रांग रूम के बगल के कमरे व बाथरूम में बंद कर दिया. ताला खुलते ही स्ट्रांग रूम में रखे 28 लाख 13 हजार 67 रुपये को झोले में भर कर अपराधी बाइक से भाग निकले.
ग्राहकों ने खोला दरवाजा
अपराधियों के चले जाने के बाद बैंक पहुंचे दूसरे ग्राहकों ने बाथरूम व स्ट्रांग रूम के बगल के कमरे में बाहर से लगायी गयी कुंडी को खोला और कर्मियों तथा ग्राहकों को निकाला.
एसपी ने पूछताछ की
एसपी अखिलेश बी वारियर ने बैंक अधिकारियों व कर्मियों से लगभग दो घंटे तक पूछताछ की. एसपी ने कहा कि अपराधियों को पकड़ने के लिए दो टीम जुटी हुई है. टेक्निकल सेल को भी अलर्ट करते हुए अपराधियों का ट्रेस किया जा रहा है.
अपराधियों ने फेंका नोटों का बंडल, चुनने लगे ग्रामीण, हुए फरार (बॉक्स)
बेंगाबाद पुलिस को ग्रामीणों ने सौंप दिया नोट
लगभग तीन लाख के नोट बरामद
फोटो
बैंगाबाद बैंक लूट की राशि देवीपुर के सीरी से बरामद
देवीपुर : गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के यूनियन बैंक में लूट की घटना को अंजाम देकर अपराधी देवघर जिला के देवीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरी गांव से होकर भाग रहे थे. बाइक सवार अपराधियों को भागता देख ग्रामीणों को शक हुआ. ग्रामीण उन्हें रोकने का प्रयास कर ही रहे थे कि अपराधियों ने बचने के लिए लूटी गयी राशि में से नोटों के कुछ बंडल ग्रामीणों की ओर फेंक दिया. नोटों का बंडल देख ग्रामीण अपराधियों को पकड़ना छोड़ कर नोट बटोरने में मशगूल हो गये. मौका देख अपराधी भाग गये. अपराधियों का पीछा कर रही बेंगाबाद पुलिस जब वहां पहुंची तो ग्रामीणों ने नोटों का बंडल पुलिस को सौंप दिया. पुलिस को लगभग तीन लाख रुपये बरामद हुए. बेंगाबाद थाना प्रभारी मनोज कुमार ने सीमावर्ती थाना को अपराधियों के भागने की सूचना दी.
दोनों जगह ग्राहक बन बैंक में घुसे अपराधी
इचाक के इलाहाबाद बैंक में 21.30 लाख की डकैती
बेंगाबाद स्थित यूनियन बैंक में 28.13 लाख का डाका
देवघर के देवीपुर में ग्रामीणों ने घेरा तो फेंका नोटों का बंडल, बटोरने लगे लोग, भाग निकले अपराधी
तीन लाख रुपये बरामद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement