गिरिडीह : फाइनेंस कंपनी चोला मंडलम फाइनेंसियल लिमिटेड के अज्ञात कर्मियों के खिलाफ रंगदारी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नगर थाना में दर्ज प्राथमिकी के आवेदक बोकारो निवासी विनोद कुमार पांडेय हैं. नगर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार राम ने इसकी पुष्टि की है. प्राथमिकी में विनोद ने कहा है कि उसने एक ट्रेलर गाड़ी खरीदी है.
उससे वह अपना रोजगार चलाते हैं. छह जनवरी डालमिया सीमेंट प्लांट बोकारो से देवघर का सीमेंट उसने अपनी गाड़ी में लोड करवाया. देवघर जाने के क्रम में शाम पांच बजे कुछ अज्ञात लोग पपरवाटांड़ से उसके वाहन का पीछा करते हुए कोलडीहा पेट्रोल पंप तक आये और वहां गाड़ी रोक दी. इसके बाद उसे जबरन गाड़ी से नीचे उतार दिया गया तथा उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज की. पूछने पर उनलोगों ने खुद को चोला मंडलम का स्टाॅफ बताया गया.
वे लोग डुमरी से गाड़ी का पीछा कर रहे थे. जबरन गाड़ी की चाभी, गाड़ी में लोड सीमेंट का पेपर, ड्राइवर का लाइसेंस छीन लिया तथा गाड़ी लेकर चले गये. इसके बाद उसने इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी और उसके बाद पुलिस के हस्तक्षेप से किसी तरह वाहन नगर थाना लाया गया.