8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानडीह में हाथियों ने नष्ट की धान की फसल

गजराज ने 37 कट्ठा जमीन में लगी धान की फसल की बरबाद डुमरी. डुमरी प्रखंड में जंगली हाथियों का उत्पात चौथे दिन भी जारी रहा. मंगलवार की रात प्रखंड की ससारखो पंचायत के प्रधानडीह में हाथियों के झुंड ने गांव के ग्यारह लोगों के खेतों में लगी धान की फसल रौंद दी. खबर पाकर बुधवार […]

गजराज ने 37 कट्ठा जमीन में लगी धान की फसल की बरबाद
डुमरी. डुमरी प्रखंड में जंगली हाथियों का उत्पात चौथे दिन भी जारी रहा. मंगलवार की रात प्रखंड की ससारखो पंचायत के प्रधानडीह में हाथियों के झुंड ने गांव के ग्यारह लोगों के खेतों में लगी धान की फसल रौंद दी. खबर पाकर बुधवार को वन प्रक्षेत्र के फोरेस्टर कामाख्या नारायण ने गांव पहुंच कर क्षति की जानकारी ली.
हाथियों के झुंड से मुक्त हुआ वन सीमा क्षेत्र : बताया जाता है कि हाथियों के झुंड ने प्रधानडीह निवासी रूपलाल सिंह के छह कट्ठा, महेंद्र महतो के दो कट्ठा, प्रयाग कुशवाहा के दो कट्ठा, छत्रधारी सिंह के तीन कट्ठा, गिरधारी पंडित के चार कट्ठा, हिरामन सिंह के तीन कट्ठा, जगदीश पंडित के तीन कट्ठा, सुखदेव सिंह के दो कट्ठा, उपेन्द्र सिंह के दो कट्ठा, विजय सिंह के चार कट्ठा तथा अमीन सिंह के छह कट्ठा खेत में लगी धान की फसल बरबाद कर दी. फोरेस्टर श्री नारायण ने सरकारी प्रावधान के अनुसार पीड़ितों को मुआवजा देने की बात कही. हाथियों के झुंड को डुमरी वन सीमा क्षेत्र से बाहर कर दिया गया है.
विकास मोरचा ने भेजा मुख्य सचिव को पत्र : गिरिडीह. झारखंड क्रांतिकारी विकास मोरचा के राज्याध्यक्ष अशोक कुमार सिंह व प्रदेश महामंत्री रघुनंदन प्रसाद विश्वकर्मा ने मुख्य सचिव को पत्र भेजा है. जिसमें हाथियों के झुंड द्वारा उत्पात कर जान-माल के भारी नुकसान से बचाने की सुव्यवस्थित व्यवस्था करने की मांग की गयी है. कहा कि गिरिडीह, डुमरी, पीरटांड़, सरिया, बगोदर में वर्षों से हाथियों के झुंड द्वारा उत्पात मचाया जा रहा है. जनहित के मद्देनजर उन्होंने प्रभावित क्षेत्र में वन विभाग के अधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें