19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला को डायन कहकर पंचायत में पीटा

जमुआ : थाना क्षेत्र के परमानिकडीह की एक महिला ने गांव के ही कुछ लोगों पर डायन बिसाही का आरोप लगा मारपीट करने का आरोप लगाया है. सोमवार को जमुआ थाना में दिये आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि गांव की चार युवतियां कई माह से बीमार हैं. ये लोग डायन कहकर उसे प्रताड़ित […]

जमुआ : थाना क्षेत्र के परमानिकडीह की एक महिला ने गांव के ही कुछ लोगों पर डायन बिसाही का आरोप लगा मारपीट करने का आरोप लगाया है. सोमवार को जमुआ थाना में दिये आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि गांव की चार युवतियां कई माह से बीमार हैं. ये लोग डायन कहकर उसे प्रताड़ित कर रहे हैं. विरोध करने पर इनके परिजन बलदेव पंडित, संतोष पंडित, प्रकाश पंडित, चमरू पंडित, रामचन्द्र पंडित, छठू पंडित, केदार पंडित उसे जुलाई माह में जबरन धोड़थंबा ले गये और ओझा के पास झाड़-फूंक करवायी. जब वहां से लौटी तो पुन: सभी ने मिलकर उसे गत 23 अक्तूबर को पंचायत में बुलाकर पीटा. इतना ही नहीं दुर्गा पूजा में कलश स्थापना के दिन उसे निर्वस्त्र करने का भी प्रयास किया. जब वह जान बचाकर भागी तो इनलोगों ने उसकी बहूओं को घर से बाहर निकाल दिया.
हो रही जांच : थानेदार
इधर थाना प्रभारी केदारनाथ प्रसाद ने कहा कि महिला ने डायन प्रताड़ना की शिकायत की है. आवेदन को गंभीरता से लिया गया है. पुलिस पदाधिकारी से उक्त मामले की जांच कराई जा रही है. मामले में कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें