राजधनवार : राधनवार ग्रामीण बैंक के पास ट्रक नंबर जेएच 12बी/6231 की चपेट में आने से घायल हुए युवक काजीमगहा (जमुआ) निवासी अफजल अंसारी(22 वर्ष) की मौत बुधवार को हो गयी. बताया जाता है कि बताया जाता है कि बुधवार 11 बजे डीजल लाने पेट्रोल पंप जा रहा था. इसी बीच उक्त ट्रक ने उसे पीछे से धक्का मार दिया. जिससे वह घायल हो गया. आनन-फानन में उसे रेफरल हॉस्पिटल धनवार में भरती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गिरिडीह रेफर कर दिया गया.
जहां चिकित्सों ने बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया. धनबाद ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक चालक भागने में सफल रहा. लेकिन स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया. हालांकि परिजनों के नहीं पहुंच पाने के कारण समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी.