पीरटांड़ : पीरटांड़ थाना क्षेत्र के भारती चलकरी पंचायत के दुधीमाटी गांव में दो माह पूर्व हुई सुकरा मांझी की हत्या के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार महिला मोती लाल हेम्ब्रम की पत्नी लोगोनी हेम्ब्रम है. बताया जाता है कि दो माह पूर्व सुकरा मांझी की हत्या उसके भतीजे मोती लाल हेम्ब्रम द्वारा कर दी गयी थी. इस मामले में कांड संख्या 72/13 भादवि की धारा 302, 34 के तहत मृतक के भतीजे मोती लाल एवं मोती लाल की पत्नी लोगोनी को अभियुक्त बनाया गया था.
सोमवार को डीएसपी आरिफ एकराम, थाना प्रभारी आरके राणा, सीआरपीएफ कमांडेंट कौशल किशोर के नेतृत्व में छापामारी की गयी और लोगोनी को गिरफ्तार किया गया. थाना प्रभारी श्री राणा ने बताया कि गिरफ्तार महिला को जेल भेज दिया गया है.