Advertisement
वार्डो मे समिति और उप समिति का गठन जल्द
नगर पर्षद कार्यालय में हुई बैठक, अध्यक्ष ने किया पार्षदों से विचार-विमर्श गिरिडीह : नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न वार्डो में वार्ड समिति व उप समितियों के गठन को लेकर शनिवार को नगर पर्षद कार्यालय में बैठक हुई. अध्यक्षता नप अध्यक्ष दिनेश यादव ने की. बैठक में नागरिक सुविधा को बेहतर करने एवं विकास कार्यो […]
नगर पर्षद कार्यालय में हुई बैठक, अध्यक्ष ने किया पार्षदों से विचार-विमर्श
गिरिडीह : नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न वार्डो में वार्ड समिति व उप समितियों के गठन को लेकर शनिवार को नगर पर्षद कार्यालय में बैठक हुई. अध्यक्षता नप अध्यक्ष दिनेश यादव ने की. बैठक में नागरिक सुविधा को बेहतर करने एवं विकास कार्यो में सभी की सहभागिता को लेकर विचार-विमर्श किया गया. नप अध्यक्ष दिनेश यादव ने बताया कि विभिन्न वार्डो में वार्ड समिति व उप समितियों का गठन जल्द से जल्द करना है. इसके लिए तमाम वार्ड पार्षदों को निर्देश दिया गया है.
वार्ड समिति में संबंधित वार्ड के पार्षद अध्यक्ष मनोनीत किये जायेंगे. इनके अलावा आम सभा द्वारा मनोनीत पंजीकृत कल्याण संगठन एवं समुदाय/एनजीओ/व्यवसायी वर्ग के प्रतिनिधि, अनुसूचित जाति/अनुसूूचित जन जाति के मनोनीत प्रतिनिधि, अल्पसंख्यक वर्ग के मनोनीत प्रतिनिधि एवं शहरी स्थानीय निकाय के मनोनीत पदाधिकारी/ कर्मी बतौर सदस्य समिति में शामिल किये जायेंगे. नगर पर्षद की निर्धारित राशि का 20 प्रतिशत वार्ड समितियों को पेयजलापूर्ति, सफाई, स्ट्रीट लाइट, पार्क, बाजार, नालियों जैसी सेवा के रख-रखाव को लेकर आवंटित किया जायेगा.
बैठक में वार्ड पार्षद सुमित कुमार, पूनम वर्णवाल, मो. असदउल्लाह, अमित बरदियार, विजेंद्र यादव, वीणा देवी, फिरदौस परवीन, यूसुफ अंसारी, मो. नौशाद, नीलम झा, संगीता कुमारी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement