गिरिडीह : नगर पर्षद में करोड़ों रुपये मूल्य की सरकारी जमीन की खरीद-बिक्री का मामला गरमा गया है. भाजयुमो के पूर्व जिला महामंत्री राजू पोद्दार के पत्र के आलोक में हजारीबाग के सांसद यशवंत सिन्हा ने राज्यपाल को पत्र प्रेषित किया है.
राजू पोद्दार ने अपने पत्र में लिखा था कि नगर पर्षद की करोड़ों की जमीन को कुछ लोगों ने बेच दिया है और जो अधिकारी इसमें शामिल हैं उनको बचाने का प्रयास हो रहा है. यहां पर केशर-ए-हिंद, आम रास्ता, सरकारी तालाब, गैरमजरूआ खास व भूदान की जमीन बिक्री कर दी गयी है. इसके बावजूद भी दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है.
पत्र के आलोक में सांसद श्री सिन्हा ने राज्यपाल को भेजे पत्र में कहा कि गिरिडीह नगर पर्षद की करोड़ों की जमीन नगर पर्षद के कर्मचारियों व अंचल कर्मचारियों की मिलीभगत से बेचे जाने की शिकायत मिली है.
एलआरडीसी ने भी अपने जांच में आरोप को सही पाया था. यह एक गंभीर मामला है, इससे राज्य को करोड़ों की क्षति हो रही है. श्री सिन्हा ने इस मामले में समुचित कार्रवाई करने का आदेश देने की मांग की, ताकि सरकार की करोड़ों की जमीन बच जाये और दोषी व्यक्तियों के खिलाफ दंडनात्मक कार्रवाई हो सके.