गिरिडीह : गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत बनियाडीह में पिछले पांच दिनों से जल संकट गहरा गया है. जल संकट उत्पन्न होने से स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
जानकारी के मुताबिक जुबली चानक के बगल में लगे ट्रांसफॉर्मर से पिछले दिनों अपराधियों ने क्वाइल की चोरी कर ली गयी थी. इस घटना के बाद जलापूर्ति के लिए विद्युतापूर्ति बाधित रहने के कारण वाटर सप्लाई ठप है. सूत्रों के मुताबिक अपराधियों ने डेढ़ लाख की क्वाइल की चोरी कर ली है, लिहाजा नया क्वाइल की आपूर्ति में देरी हो रही है.
पानी संकट के कारण सुबह से लेकर देर शाम तक लोगों को परेशान रहना पड़ता है. खास कर महिलाओं को पानी के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. भले ही पंचायती राज व्यवस्था दुरुस्त करने का दंभ भरा जा रहा हो, परंतु हकीकत यह भी है कि कोयलांचल क्षेत्र के पंचायतों के लोग बेहतर सुविधा से वंचित है. इधर, इस संबंध में सीसीएल के परियोजना पदाधिकारी जेएन गुप्ता का कहना है कि क्वाइल की व्यवस्था की जा रही है. जल्द ही पेयजलापूर्ति शुरू कर दी जायेगी.